Bharat Express

अविमुक्तेश्वरानंद के सियासी बयान पर संतों में आक्रोश, स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती बोले- प्रसिद्धि और प्रचार के लिए कर रहे बयानबाजी

स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर कहा कि ” केदारनाथ धाम से सोना गायब होने के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.

Swami jitendranand saraswati maharaj

स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद.

उद्धव ठाकरे को लेकर जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की ओर से दिए गए बयान पर संत समाज तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी कड़ी में स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान पालघर में संतों की हत्या कर दी गई, लेकिन उसपर एक बार भी अविमुक्तेश्वरानंद नहीं बोले, लेकिन अब राजनीतिक बयानबाजी उनके द्वारा की जा रही है. जो ये दर्शाता है कि ये व्यक्ति सिर्फ प्रसिद्धि और प्रचार के लिए ऐसा कर रहा है.

“अविमुक्तेश्वरानंद बताएं, सोना कहां गया?”

स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने आगे कहा कि ” अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से केदारनाथ धाम से सोना गायब होने के लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं, लेकिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से ये जरूर जानना चाहेंगे कि राम मंदिर जन्मभूमि पर फैसला आने के बाद रामालय न्यास के नाम पर जो एक-एक ग्राम सोना इक्ट्ठा हुआ था, वो कहां गया. इसके बारे में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जरूर बताएं.”

शैलेशानंद गिरी ने की टिप्पणी

वहीं दूसरी ओर जूना अखाड़ा के महंत शैलेशानंद गिरी जी ने भी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के द्वारा दिए गए राजनीतिक बयान पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि एक उच्चतम पद पर बैठे एक साधु-संत को राजनीतिक बयानों से बचना चाहिए. संतों की हत्याएं हुईं, लेकिन एक भी शब्द नहीं बोला गया, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी कर पद की गरिमा के विपरीत कार्य किया जा रहा है. इससे बचना चाहिए.

“उद्धव ठाकरे को पापों का फल तो मिलना ही था”

प्रयागराज के श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की पीठाधीश्वर महंत हरिसिद्धि गिरि ने अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में संतों की निर्मम हत्या कर दी गई और तत्कालीन उद्धव ठाकरे की सरकार मौन रही, सरकार ने दोषियों के खिलाफ ऐसा कोई भी जरूरी कदम नहीं उठाया, जिससे संत समाज को न्याय मिला हो, इसलिए उद्धव ठाकरे के साथ जो भी हुआ, उसमें किसी तरह का कोई विश्वासघात नहीं हुआ, बल्कि उन्हें उनके पापों का फल मिला है.”

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया था बयान

बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा था कि “मेरा दर्द क तक कम नहीं होगा, जब तक उद्धव ठाकरे दोबारा सीएम नहीं बन जाते हैं.”

यह भी पढ़ें- केदारनाथ मंदिर पर क्यों भड़के शंकराचार्य, दिल्ली में कौन बनवाने लगा Kedarnath जैसा मंदिर

केदारनाथ की तर्ज पर दिल्ली में मंदिर

गौरतलब है कि बुराड़ी के हिरनकी में 3 एकड़ जमीन पर केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर श्रीकेदार ट्रस्ट बुरारी की ओर से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट का तर्क है कि केदारनाथ मंदिर के कपाट छह महीने बंद रहते हैं. इसलिए यहां प्रतीकात्मक केदारनाथ मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण को लेकर तीन एकड़ जमीन को अधिकृत किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read