Bharat Express

अयोध्या से PFI का एक और कार्यकर्ता गिरफ्तार, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में था शामिल

arrest

प्रतीकात्मक तस्वीर

अयोध्याउत्तर प्रदेश में अयोध्या पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है.इससे पहले भी NIA ने अयोध्या से संगठन के  एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने FIR में कार्यकर्ता पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है, जिसमें हिंदुओं के खिलाफ मुसलमानों को भड़काना और आतंकी गतिविधियों के माध्यम से हिंदू समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाना शामिल है. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जैद मरकज निजामुद्दीन के तबलीगी जमात का सक्रिय सदस्य था. प्रसिद्ध इस्लामिक मदरसा नदवा का पूर्व छात्र भी बताया जा रहा है.
आरोपी मोहम्मद जैद के पिता मोहम्मद हनीफ ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस ने उनके बेटे को 29 सितंबर को पुरानी सब्जी मंडी इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया था और उसे चार दिनों तक अवैध हिरासत में रखा था. पुलिस के मुताबिक, जैद केरल में आयोजित पीएफआई (PFI)  के कार्यक्रमों में शामिल रहा है.

पीएफआई (PFI) संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ जैद के संबंधों की भी सूचना मिली है. अयोध्या से किसी कथित पीएफआई (PFI) कार्यकर्ता की यह दूसरी गिरफ्तारी है. चार दिन पहले एक कथित पीएफआई (PFI) कार्यकर्ता अकरम को पिछले सप्ताह बीकापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि अकरम से पूछताछ में जैद के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके जरिए पुलिस ने जैद को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों मिलकर अयोध्या में पीएफआई (PFI) की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.

आईएएनएस/भारत एक्सप्रेस

Also Read