Bharat Express

तालिबानी न्याय की एक और तस्वीर आई सामने, युवकों को रस्सी से बांधकर जीप से घसीटा गया

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली भयानक तस्वीर

 संस्कृति के लिए देश-दुनिया में विख्यात मां अहिल्या की नगरी इंदौर से मानवता को शर्मसार कर देना वाला एक वीडियो सामने आया है. जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया. सोशल मीडिया पर आज एक दर्द भरा  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 2 किशोरों को घसीटते हुए देखा जा रहा है. 

वीडियो इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी का है, जिसमें लोग इंसानियत की सारी हदें पार करते  हुए नजर आ रहे हैं. महज मोबाइल चोरी के शक में दो लड़कों को रस्सी से बांधकर पिकअप जीप से घसीटा गया.  उनकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें कितनी बेरहमी से पीटा गया होगा. पीड़ित किशोरों ने शायद ही कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि, उनके साथ ऐसा कुछ हो सकता है. कुछ लोग कितने बेरहम और बर्बर हो सकते हैं वो इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. 

तालिबानी तरीके का न्याय व्यवस्था पर तमाचा

इंसानियत की सारी हदे पार कर देने वाले इस वीडियो को देखकर हमारे जहन में सिर्फ और सिर्फ एक ही सवाल आता है कि न्याय करने का यह कौन सा तरीका है. किसी ने कोई गलती या चोरी की है तो उसके लिए पुलिस-प्रशासन, न्यायपालिका जैसी व्यवस्था बनाई गई है. न्याय करने के इस तालिबानी तरीके का व्यवस्थित शासन और न्यायिक व्यवस्था पर एक जोरदार तमाचा है. हालांकि मध्य- प्रदेश पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए इन दोषियों पर अत्यंत गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है.

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read