Bharat Express

नोएडा के विशटाउन में कलाकारों ने श्री रामचरितमानस पर दी अद्भुत प्रस्तुति, निवासियों ने कहा लंबे समय तक रहेगा याद

मुख्य पात्रों के साथ–साथ सहायक पात्रों ने भी अपना चरित्र परदे पर खूब जिया. जिसका परिणाम यह रहा कि संपूर्ण कार्यक्रम न केवल सफल बल्कि बहुत यादगार हो गया.

प्रस्तुति देते कलाकार

देशभर में राम नाम की धूम मची हुई है, वहीं नोएडा में रामचरितमानस पर कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. 14 डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे सम्पूर्ण रामचरित को प्रभावशाली ढंग से 2 घंटे में जीवंत पात्रों द्वारा अद्भुत बना देना, आसान नहीं होता. डॉ अनु सिन्हा के निर्देशन में यह सौ प्रतिशत संभव हुआ. नोएडा का पूरा विशटाउन उनकी तारीफ कर रहा है, नोएडा के वे लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं जिन्होंने इस आयोजन को देखा और हृदय में उतारा.

साकार हुई डॉ. अनु सिन्हा की परिकल्पना

डॉ. अनु सिन्हा की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में जहां एक ओर डॉ सुमन प्रकाश गुप्ता, प्रवीण, सुनिल, बी एल बत्रा का विशेष योगदान रहा वहीं दूसरी ओर सभी श्रेष्ठ कलाकारों ने अपने नृत्यकला और अभिनय का सर्वश्रेष्ठ देकर इतिहास रच दिया. कलाकारों के शानदार प्रयास और परिश्रम के बिना यह संभव न था. मुख्य पात्रों के साथ–साथ सहायक पात्रों ने भी अपना चरित्र परदे पर खूब जिया. जिसका परिणाम यह रहा कि संपूर्ण कार्यक्रम न केवल सफल बल्कि बहुत यादगार हो गया.

जय श्री राम का उद्घोष

अधिक क्या कहें सदन में उपस्थित रामभक्तों द्वारा जय श्री राम का उद्घोष और तालियों की आवाज के साथ–साथ ओस की बूंदों के बीच आगे जमीन पर बैठ कर कार्यक्रम का आंनद लेने वालों की आखों और मुस्कुराहट बता रही थी कि सब कुछ बहुत बेहतर हुआ .

इसे भी पढ़ें: पराक्रम दिवस पर जानिए नेताजी की मौत के रहस्य, हादसे के बाद भी जीवित थे! जापानी रेडियो ने की घोषणा

डॉ. अनु सहित सभी को विशटाउन के निवासियों ने बारंबार बधाई दी है. इन सभी के परिश्रम और समर्पण के कारण यह दिन विशटाउन के निवासियों और अन्य उपस्थित दर्शकों को बहुत लंबे समय तक याद रहेगा. वहीं विशटाउन के निवासियों ने कहा कि सफलता का सिलसिला यूं ही चलता रहे.

Bharat Express Live

Also Read