Bharat Express

Ayodhya Ram Mandir: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज पहुंचेंगे अयोध्‍या, रामलला की करेंगे पूजा-अर्चना

दोनो मुख्यमंत्री लगभग 1 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और फिर यहां से सीधे राम मंदिर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनका परिवार भी साथ में होगा.

फोटो-सोशल मीडिया

Ayodhya Ram Mandir: योगी कैबिनेट ने रविवार को रामलला के दर्शन कर लिए हैं और आज यानी सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अयोध्‍या में रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे. इस मौके पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे. खबरों के मुताबिक सभी अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे और फिर आज ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) अपने परिवार के साथ आज अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे. सोमवार की सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दोनो मुख्यमंत्री लगभग 1 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और फिर यहां से सीधे राम मंदिर के लिए रवाना होंगे. अयोध्या धाम के दर्शन करने के बाद आज ही वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. तो वहीं रविवार को योगी कैबिनेट ने भी रामलला के दर्शन किए थे, लेकिन मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और उनके विधायक इसमें शामिल नहीं हुए थे.

सीएम योगी ने कल 325 विधायकों के साथ की पूजा

उत्तर प्रदेश के दोनों सदन (विधानसभा और विधान परिषद) के करीब 325 विधायकों के साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को रामलला के दर्शन किए थे. तो वहीं राम मंदिर में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर पूजा-अर्चना की. तो वहीं विधायकों ने रामलला के जयकार लगाकर पूरे मंदिर को गुंजायमान कर दिया था. इस दौरान अयोध्या वासियों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने सभी मंत्रियों व विधायकों का फूलों की बारिश कर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-Bareilly Violence: “नौजवानों को कंट्रोल किया हुआ है…नहीं तो हुकूमत को दिक्कत आ जाएगी…” बरेली हिंसा के बाद भी नहीं थमे मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान

लाखों भक्त कर चुके रामलला के दर्शन

बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर उनके गर्भ गृह में विराजमान किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों रामभक्‍तों की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की थी. इसके बाद यानी 23 जनवरी को आम लोगों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए थे. तभी से बड़ी संख्या में राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. अभी तक लाखों भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं.

Bharat Express Live

Also Read