Bharat Express

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल, AAP सांसद ने ED की कार्रवाई को बताया जुल्म

शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने आप सांसद संजय सिंह पर शिकंजा कसा है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी भड़क उठी है.

Sanjay Singh & Arvind Kejriwal

Sanjay Singh Arrest: दिल्ली के शराब घोटाले के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 26 फरवरी से ईडी की गिरफ्त में है और अब इस दिग्गज नेताओं की गिरफ्तारी वाली लिस्ट में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी जुड़ गया है. संजय सिंह को आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद ही ईडी की टीम संजय सिंह को अपने हेडक्वार्टर ले गई. इस दौरान ही संजय सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो केंद्र की मोदी सरकार और प्रवर्तन निदेशालय पर बरसते नजर आ रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद घर से निकलते समय संजय सिंह ने अपनी मां के पैर छुए. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संजय सिंह के घर पहुंचे और उनके परिवारवालों से मुलाकात की.

संजय सिंह ने अपने वीडियो में कहा है कि वो अडानी के मुद्दे पर सवाल पूछ रहे थे, जिसके चलते उनके खिलाफ एक्शन लिया गया. उनका कहना है कि ईडी को उन्होंने अडानी के खिलाफ खूब सबूत दिए थे लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया गया है. संजय सिंह ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 का लोकसभा चुनाव हार रहे हैं, इसीलिए ईडी के जरिए जुल्म करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :Varanasi Gyanvapi: ज्ञानवापी केस में मुख्य वादी संतोष सिंह ने विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब अलग होकर लड़ेंगे केस

संजय सिंह के परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके घर पहुंचे और उन्होंने संजय के परिवारवालों से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल के साथ इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. संजय सिंह की पत्नी ने दावा किया कि ईडी के अधिकारियों ने उनके घर की काफी तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ईडी पर गिरफ्तारी का दबाव था, जिसके चलते उन्हें किसी सबूत के बिना ही गिरफ्तार कर लिया गया.

संजय सिंह की पत्नी ने बताया फर्जी मामला

संजय सिहं की पत्नी ने आप सांसद की गिरफ्तारी पर कहा है कि उन्हें फर्जी मामले में अरेस्ट किया गया है और गिरफ्तारी का कोई कारण भी नहीं बताया गया है. उनका कहना है कि वो और पूरी पार्टी संजय सिंह के साथ खड़ी है. इस दौरान ही आप ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें संजय सिंह घर से निकलने के पहले अपनी मां के पैर छूते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Scam: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में ‘महाभारत’, पुलिस से भिड़े आप कार्यकर्ता, जुबानी जंग तेज

10 घंटे की मैराथन पूछताछ

बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने संजय सिंह के आवास पर दिनभर तलाशी अभियान चलाया था. दूसरी ओर संजय सिंह ने अपने वीडियो में कहा है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे ही आवाज उठाते रहेंगे और उन पर इसी के चलते दवाब बनाने के उद्देश्य से फर्जी कार्रवाई की जा रही है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ईडी के अधिकारियों ने संजय सिंह से गिरफ्तारी के पहले 10 घंटे तक पूछताछ की थी, लेकिन जब उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं मिला तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read