संतोष सिंह (फोटो सोशल मीडिया)
-सौरभ अग्रवाल
Varanasi Gyanvapi: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, श्रृंगार गौरी व ज्ञानवापी केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ज्ञानवापी केस में मुख्य वादियों में से एक संतोष सिंह, जो विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष भी थे, आज उन्होंने विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख पर आरोप लगाया है. उन्होंने संगठन प्रमुख की अस्पष्ट नीतियों और संवादहीनता के चलते दायित्व निर्वहन में असमर्थता जताई है.
बता दें कि संतोष सिंह के इस्तीफे को लेकर एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विश्व वैदिक सनातन संघ के संस्थापक व प्रमुख जितेंद्र सिंह ‘विसेन’ को सम्बोधित करते हुए लिखा है, “मैं सन्तोष कुमार सिंह, संगठन के दिशा-निर्देश के अनुसार मैं लगभग एक वर्ष से पहले राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर अपने सभी कार्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से किया. लेकिन बीते कुछ समय से संगठन प्रमुखजी की अस्पष्ट नितियों एवं संवादहीनता के चलते अब संगठन के किसी भी दायित्व का निर्वहन करने में खुद को असक्षम महसूस कर रहा और कार्य नहीं कर पा रहा हूं.” उन्होंने आगे लिखा, “अत: मैं अपने पद से अपना त्यागपत्र देता हूं. अब संगठन के किसी भी दायित्व या कार्यक्रम से मेरा कोई संबंध नहीं रहेगा. अत: मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें.”
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में टला फैसला, अब 12 सितंबर को अगली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष का इस बात पर ऐतराज
सर्वे को चार हफ्ते के लिए बढ़ाने की मांग
बता दें कि वाराणसी से ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. एएसआई की तरफ से कोर्ट में प्रार्थना पत्र डाला गया था और सर्वे को 4 चार हफ्ते और बढ़ाने की मांग की गई थी. खबर सामने आ रही है कि, इस मामले में कोर्ट कल सुनवाई करेगी. 6 अक्टूबर को एएसआई सर्वे कमीशन की रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने वाली है. वहीं मामले में कल मुस्लिम पक्ष भी आपत्ति कर सकता है.