एनकाउंटर में मारा गया अतीक का बेटा असद (बाएं) और संजय राउत
Asad Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर सियासत गरमाई हुई है. एक तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेता इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी मजहब देखकर एनकाउंटर करती है. वहीं असद के एनकाउंटर पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया है.
संजय राउत ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माफिया राज खत्म करना चाहते हैं, तो जाति और धर्म का कोई सवाल नहीं होना चाहिए. शिवसेना नेता ने कहा कि अपराधियों और आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. राउत ने कहा कि जिन लोगों को पुलिस कार्रवाई पर संदेह है, वे उपचारात्मक उपायों के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
जाति और धर्म का कोई सवाल ही नहीं- राउत
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था. दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे. राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा, ‘‘योगी जी (मुख्यमंत्री आदित्यनाथ) शुरू से कहते आए हैं कि वे उत्तर प्रदेश में माफिया राज को खत्म करेंगे. अगर मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह माफिया राज को खत्म करना चाहते हैं तो जाति और धर्म का कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए.’’
हालांकि, कथित माफिया राज को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज भी किया. संजय राउत ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वह माफिया राज को खत्म कर देंगे. अगर वाकई उत्तर प्रदेश में माफिया राज है और उसके लिए अगर पुलिस को हथियार उठाने पड़ें तो यह उस सरकार पर सवालिया निशाना लगाता है.
ये भी पढ़ें: असद एनकाउंटर: UP STF को 51000 रु का इनाम देंगे महंत राजू दास, अपराधियों से कहा- या तो शांत हो जाओ या प्रदेश छोड़ दो
इसके पहले, असदुद्दीन ओवैसी ने असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा था, “क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे, उनका एनकाउंटर नहीं करोगे क्योंकि तुम (बीजेपी) महजब के नाम पर एनकाउंटर करते हो. ये एनकाउंटर नहीं हैं, कानून की धज्जियां उड़ रही हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.