अपनी पत्नी के साथ असम सरकार में गृह और राजनीतिक सचिव शिलादित्य चेतिया.
उत्तर-पूर्व के असम राज्य से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसमें एक वरिष्ठ IPS अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार (18 जून) को कैंसर से जूझ रही पत्नी के निधन की खबर सुनने के तुरंत बाद ही उन्होंने ये घातक कदम उठा लिया.
आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया (Shiladitya Chetia) की पत्नी गुवाहाटी के एक अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन की खबर सुनने के कुछ मिनट बाद ही 44 वर्षीय अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. 2009 बैच के डीआईजी रैंक के आईपीएस अधिकारी शिलादित्य असम सरकार में गृह और राजनीतिक सचिव के पद पर कार्यरत थे.
चार महीने से छुट्टी पर थे
सूत्रों ने बताया कि वह अपनी बीमार पत्नी अगमोनी बरबरुआ (Agomoni Barbaruah) की देखभाल के लिए पिछले चार महीनों से छुट्टी पर थे. गुवाहाटी शहर के नेमकेयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार दोपहर बाद डॉक्टर द्वारा पत्नी को मृत घोषित करने के साथ ही उन्होंने आईसीयू में ही खुद को गोली मार ली.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस निजी अस्पताल के एमडी डॉ. हितेश बरुआ ने बताया कि दंपति करीब दो महीने से अस्पताल में रह रहे थे. उन्होंने कहा, ‘वह करीब दो साल से इस बीमारी से जूझ रही थीं और इससे पहले उनका इलाज कहीं और भी चला था. पिछले दो महीनों से उन्हें यहां इलाज मिल रहा था और उन्होंने अस्पताल में अलग कमरा ले लिया था.’
कई जिलों में थे एसपी
उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन दिनों में हमने उन्हें बताया था कि उनकी हालत बिगड़ रही है. आज (मंगलवार) 4:30 बजे डॉक्टर ने उन्हें उनकी पत्नी के निधन की सूचना दी. डॉक्टर और एक नर्स उनके साथ कमरे में थे और उन्होंने उनसे बाहर जाने का अनुरोध किया, यह कहते हुए कि वह प्रार्थना करना चाहते हैं. लगभग 10 मिनट बाद कमरे से एक तेज आवाज (गोली चलने की) सुनाई दी.’
असम कैडर के आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया इससे पहले गोलाघाट, तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों में एसपी के रूप में कार्य किया था और अपनी वर्तमान पोस्टिंग से पहले उन्होंने 4th असम पुलिस बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्य किया था. सूत्रों के अनुसार, उनके पिता प्रमोद चेतिया भी डीआईजी रैंक के पुलिस अधिकारी थे और कुछ साल पहले उनका निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: ट्रेन हादसों को लेकर कांग्रेस का बड़ा हमला, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- रेल नहीं, रील मंत्री हैं अश्विनी वैष्णव
असम पुलिस ने दुख जताया
असम पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम शिलादित्य चेतिया, असम सरकार में सचिव (गृह और राजनीतिक) और उनकी पत्नी के दुखद निधन से अत्यंत दुखी हैं. पूरा पुलिस परिवार गहरे शोक और सदमे में है. असम के प्रति उनके अटूट समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा.’
We are deeply saddened by the tragic loss of Shri Shiladitya Chetia IPS 2009 RR, Secretary Home & Political, Government of Assam and his wife .
The entire police family is in profound grief and shock.
Shri Chetia’s unwavering dedication to Assam will always be cherished. pic.twitter.com/Ba9FlQGIxR
— Assam Police (@assampolice) June 18, 2024
असम के डीजीपी जीपी सिंह ने कहा, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में शिलादित्य चेतिया ने आत्महत्या कर ली. डॉक्टर ने उनकी पत्नी के निधन की उन्हें जानकारी दी थी, जिसके तुरंत बाद उन्होंने ये कदम उठा लिया. उनकी पत्नी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं. पूरा असम पुलिस परिवार इस घटना से गहरे शोक में है.’
In an unfortunate turn of events, Sri Shiladitya Chetia IPS 2009 RR, Secretary Home & Political Government of Assam, took his own life this evening, a few minutes after the attending physician declared the death of his wife who was battling cancer for a long time. Entire Assam… pic.twitter.com/s2yQpVuUpl
— GP Singh (@gpsinghips) June 18, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.