Bharat Express

Chhattisgarh Election 2023: वोटिंग के बीच CRPF टीम पर नक्सलियों ने किया IED हमला

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज (17 नवंबर) को कड़ी सुरक्षा के हो रहा है.

सीआरपीएफ टीम हर नक्सली हमला

सीआरपीएफ टीम हर नक्सली हमला

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज (17 नवंबर) को कड़ी सुरक्षा के हो रहा है. इसी बीच धमतरी में CRPF की टीम पर नक्सलियों ने हमला किया है. गश्त पर निकली सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किए हैं. हालांकि इस हमले में सुरक्षाबल बाल-बाल बच गए.

सीआरपीएफ की टीम पर नक्सलियों ने किया हमला

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की टीम मतदान दल की सुरक्षा के लिए जा रही थी. तभी नक्सलियों ने उन्हें निशाना बना लिया. मौके पर 2 आईईडी होने की भी पुष्टि की गई है. मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों ने मतदान का बहिष्कार करने के लिए बैनर-पोस्टर लगाए थे. जिसके बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया है.

70 सीटों पर आज मतदान कराया जा रहा है

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा की सीटें हैं. जिसमें से 20 सीटों पर 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान कराया गया था. वहीं बाकी की 70 सीटों पर आज मतदान कराया जा रहा है. विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नक्सलियों ने लोगों को धमकाना शुरू कर दिया था. नक्सलियों की तरफ से कई इलाकों में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें प्रशासन ने मौके पर जाकर हटवा दिया था.

109 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है

राज्य में बनाए गए मतदान केंद्रों में से 109 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इसके अलावा 1670 बूथों को संवेदनशील माना गया है. प्रदेश में हो रहे चुनाव के लिए कुल 90 हजार से ज्यादा मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2023 Live: लोग उस पार्टी के लिए वोट करेंगे जो उनकी भलाई करेगी, मतदान करने के बाद बोले टीएस सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर बोला हमला

वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मतदान करने के बाद बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि “लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी. लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं. ED का राजनीति के लिए ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है. ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read