पेमा खांडू और प्रेम सिंह तवांग.
Sikkim Arunachal Assembly Election Result: सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (2 जून) आने वाले हैं. दोनों ही राज्यों में काउंटिंग सुबह 6 बजे से शुरू हो गई है. जिसके बाद क्रमशः रुझान भी आने लगे हैं. इन राज्यों में 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान हुए थे. अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 तो वहीं सिक्किम में 32 सीटें हैं. अरुणाचल प्रदेश में पिछली बार बीजेपी 41 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. अरुणाचल प्रदेश में काउंटिंग शुरू होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलनी शुरू हो गई है. हालिया आंकड़ों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. जबकि, विपक्षी एनपीपी 3 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
अरुणाचल में निर्विरोध चुने गए 10 उम्मीदवार
अरुणाचल प्रदेश में भी वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी 16 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि, नेशनल पीपुल्स पार्टी 4, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2, कांग्रेस 1 और निर्दलीय 2 सीट पर आगे हैं. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के 10 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें निर्विरोध चुना जा चुका है. निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में पेमा खांडू, रातू तेची, हागे अप्पा, जिक्के ताको, न्यातो दुकम, मुचू मिथी, डोंगरू सियोंगजू, तेची कासो, दासांगुल पुल और चौना मीन के नाम शामिल हैं. अरुणाचल प्रदेश की 63 फीसदी आबादी 104 प्रकार की जनजातियों की है. अरुणाचल विधानसभा में 33 सीटें ऐसी हैं जो अरुणाचल पश्चिमी संसदीय क्षेत्र में आती हैं.
#WATCH | Sikkim: Counting of votes for the Sikkim Assembly is underway; visuals from a counting centre in the Soreng district
As per ECI, Sikkim Krantikari Morcha (SKM) is leading on 7 seats. The majority mark in the Sikkim Assembly is 17 out of 32 Assembly seats. pic.twitter.com/DYQ4dESoBI
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सिक्किम के शुरुआती रुझान
सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 27 सीटों पर आगे है. वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) 1 सीट पर बढ़त बनाई हुई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.