अतीक अहमद और अशरफ
Atiq Ahmed Murder: पुलिस हिरासत में तीन हमलावरों द्वारा माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की शिकायतों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूपी के डीजीपी और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. शनिवार की रात प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी कि उसी वक्त तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की जिसमें अतीक और अशरफ मारे गए.
NHRC ने कौन-कौन सी जानकारियां मांगी?
इस नोटिस के जरिए NHRC ने हत्याकांड का पूरी डिटेल्ड रिपोर्ट तलब की है. इसमें समय, जगह और गिरफ्तार करने के कारणों के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत और एफआईआर की कॉपी भी मांगी गई है. नोटिस के जरिए आयोग ने पूछा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी उनके परिवार वालों को दी गई थी या नहीं? आयोग ने इस मामले में पूरा ब्योरा मांगा है.
NHRC notices to the Director General of Police, Uttar Pradesh and Commissioner of Police, Prayagraj calling for reports on the complaints of the killing of Atiq Ahmed and Ashraf by miscreants in police custody. pic.twitter.com/bvCAXvAbKv
— ANI (@ANI) April 18, 2023
ये भी पढ़ें: अतीक अहमद की चिट्ठी कौन भेज रहा सीएम योगी और CJI के पास? बंद लिफाफा खुला तो मचेगा बवाल?
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ-साथ उसकी वीडियोग्राफी की वीडियो कैसेट या सीडी भी मांगी है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट की टाइप की गई रिपोर्ट भी मांगी गई है जिसमें जख्मों का विवरण भी देने को कहा गया है. इसके साथ ही विसरा रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी गई है. नोटिस में एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों की जानकारी भी साझा करने को कहा गया है.
SIT को सौंपी गई है जांच
बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है. कई राजनीतिक दल इस हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस और सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए यूपी पुलिस ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन भी कर दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.