Bharat Express

“हमारी माफियागीरी तो पहले ही खत्म हो गई, मिट्टी में मिल गए, अब रगड़ा जा रहा”- गिड़गिड़ाता नजर आया अतीक अहमद

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड अपने बेटे असद के बारे में पूछे जाने पर अतीक अहमद ने कहा कि हम क्या जाने..हम तो जेल में हैं.

atiq-ahmad

माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो)

Umesh Pal Murder Case: कभी यूपी में दशहत का दूसरा नाम था अतीक अहमद लेकिन आज वह खौफ में जी रहा है. साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज लाया गया अतीक अहमद गिड़गिड़ाता नजर आया. अतीक कह रहा था कि वह मिट्टी में तो मिल गया है और अब उसके परिवार की महिलाओं और बच्चों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए. अतीक अहमद ने कहा, “हमारी माफियागीरी तो पहले ही खत्म हो गई है. अब हमें बस रगड़ा जा रहा है.”

अतीक ने प्रयागराज लाए जाने के दौरान बीच रास्ते में पुलिस वैन के अंदर से मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “हम आपके जरिये सरकार से कहना चाहते हैं, हम बिलकुल मिट्टी में मिल गए हैं अब हमारी औरतों और बच्चों को परेशान न करें.” बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गत 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद सपा द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में अतीक अहमद की तरफ इशारा करते हुए कहा था, “हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.”

अतीक ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “मैं आप लोगों की वजह से सुरक्षित हूं. मैंने वहां (जेल के अंदर) से किसी को फोन नहीं किया क्योंकि वहां जैमर लगाए गए थे. मैंने कोई साजिश नहीं रची और पिछले छह साल से सलाखों के पीछे हूं.”

बेटे के बारे में पूछने पर क्या कहा

उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड अपने बेटे असद के बारे में पूछे जाने पर अतीक अहमद ने कहा कि हम क्या जाने..हम तो जेल में हैं. इससे पहले, अहमद ने दावा किया था कि गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में उसे परेशान किया जा रहा है. उसने यह भी दावा किया कि उसका परिवार बर्बाद हो गया, लेकिन मीडिया की वजह से वह खुद सुरक्षित है. उसने साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान कहा था कि ये लोग मुझे मारना चाहते हैं.

अतीक ने पिछले महीने सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें दावा किया गया था कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी के रूप में झूठा फंसाया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है.

ये भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में समर सिंह का दोस्त संजय सिंह गिरफ्तार, एक्ट्रेस की मां ने दर्ज कराया था केस

उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप

बता दें कि 2005 में बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्डों की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अतीक पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read