Bharat Express

Atiq Ashraf Murder: अतीक के दफ्तर में पसरा मिला खून, जगह-जगह मिले खून के छींटे, खंडहर हो चुके दफ्तर में मिली साड़ी, किसी महिला की हत्या की आशंका

Atiq Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. अभी तक पुलिस को दफ्तर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे, चाकू और खून से सने कपड़े मिले हैं.

Atiq Ashraf Murder

Atiq Ashraf Murder: खंडहर हो चुके माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में सोमवार को जगह-जगह खून फैला मिला. सीढ़ियों पर खून के ताजे धब्बे मिले हैं. फर्स्ट फ्लोर पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडर गारमेंट्स मिले हैं. आशंका है कि किसी महिला की यहां हत्या करने के बाद उसकी लाश बाहर ले जाकर फेंकी गई है. यह वही दफ्तर है जहां पुलिस ने छापा मारकर 74 लाख 72 हजार रुपए और 10 पिस्टलें बरामद की थीं.

अतीक अहमद के दफ्तर से खून के धब्बों के साथ एक चाकू भी मिला है. चाकू सब्जी काटने वाला ही है पर उसपर भी खून के धब्बे लगे हुए हैं. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

अतीक अहमद के इस दफ्तर का अगला हिस्सा दो बार गिराया जा चुका है. एक बार बीएसपी शासन काल में 2006 में और दूसरी बार भाजपा शासन काल में 2021 में. इसके बाद भी माफिया अतीक अहमद के गुर्गों का यहां आना-जाना बना रहा. यह दफ्तर सुरक्षित माना जाता था. यही कारण है कि गुर्गों ने यहां भारी मात्रा में कैश और हथियार छुपाए थे. जब पुलिस ने रेड मारकर हथियार और कैश बरामद किया था तब भी किचन में ताजी सिकीं रोटियां, सब्जियां मिली थीं. उस समय में भी वार्डरोब में एक महिला की साड़ी और अंडर गारमेंट्स मिले थे. ऐसे में आशंका है कि यहां कोई महिला किसी के साथ रह रही थी. कहीं उसी की तो हत्या नहीं कर दी गई. फिलहाल यह जांच का विषय है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: विदेश भागने की फिराक में है ‘बमबाज गुड्डू मुस्लिम’, 15 साल की उम्र में रखा अपराध की दुनिया में कदम

गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी को यूपी के प्रयागराज में बसपा के पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेशपाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. जिसके बाद से पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है. इस केस में अबतक 4 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. जबकि तीन बदमाशों में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलीमारकर हत्या कर दी थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read