Bharat Express

Guddu Muslim: ठिकाना बदलने में माहिर बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने फिर दिया STF को चकमा, मेरठ से पहुंचा गोवा

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में गुड्डू मुस्लिम फरार है. एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

guddu muslim

बाइक पर पीछे सवार गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक

Guddu Muslim: उमेश पाल हत्याकांड में फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम एक बार फिर एसटीएफ को चकमा देकर ठिकाने से भाग निकला है. जानकारी सामने आ रही है कि यूपी के मेरठ के बाद महाराष्ट्र के नासिक में गुड्डू की लोकेशन पाए जाने के बाद जब STF की टीम वहां पहुंची तो गुड्डू वहां से भाग चुका था. इसके बाद कर्नाटक और फिर ओडिशा के बाद पता चला कि गुड्डू छत्तीसगढ़ में है. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब गुड्डू की लास्ट लोकेशन गोवा में मिली है.

सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते खबर सामने आई थी कि गुड्डू मुस्लिम भेष बदलकर बार-बार ठिकाने बदल रहा है. बताया जा रहा है कि उसने अपना हुलिया चेंज करने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली है ताकि आम लोग उसे पहचान न सके. मीडिया सूत्रो की मानें तो यूपी के मेरठ के बाद महाराष्ट्र के नासिक में गुड्डू की लोकेशन पाए जाने के बाद जब STF की टीम वहां पहुंची तो गुड्डू वहां से भाग निकला था. इसके बाद कर्नाटक और फिर ओडिशा के बाद अब उसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ आई थी, लेकिन पुलिस सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि, अब गुड्डू की लास्ट लोकेशन गोवा में मिली है. जानकारी सामने आ रही है कि गुड्डू को वहां पर गैंगस्टर अनवर शेख उर्फ टाइगर ने पनाह दे रखी है.

हालांकि इससे पहले UP STF गुड्डू की तलाश में मेरठ पहुंची थी, लेकिन यहां भी एसटीएफ खाली हाथ ही लौटी थी. वहीं खबर सामने आ रही है कि अब एसटीएफ की एक टीम गोवा में भी गुड्डू की तलाश करने जाने के लिए तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Guddu Muslim: बमबाज गुड्डू मुस्लिम बचपन से ही था खूंखार, बहन नसरीन ने खोली उसकी कुंडली

STF चीफ अमिताभ यश बोले- जल्द पकड़ा जाएगा

उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम को लेकर ADG/STF अमिताभ यश ने मीडिया को बयान दिया था. उन्होंने कहा कि, “फरार रहते हुए जगह बदलना गुड्डू मुस्लिम का पुराना तरीका है. पुलिस को इसके छिपे होने की सूचना मिल भी जाती है, तो यह फोर्स के पहुंचने से पहले ही गायब हो जाता है. इसे दबोचने के लिए STF लगातार प्रयाग कर रही है. उम्मीद है कि वह जल्द ही पकड़ा जाएगा.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read