Bharat Express

Prayagraj News: कट्टरपंथियों की तकरीरें सुनता था बस कंडक्टर पर हमला करने वाला लारेब हाशमी, पूछताछ में जुटी ATS

प्रयागराज में सिटी बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले आरोपी छात्र से ATS ने पूछताछ की है. जिसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एटीएस ने बताया कि छात्र लारेब हाशमी यूट्यूब पर जेहाद की ट्रेनिंग ले रहा था.

Lareb Hashmi

आरोपी लारेब हाशमी से एटीएस कर रही पूछताछ

Prayagraj News: प्रयागराज में सिटी बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले आरोपी छात्र से ATS ने पूछताछ की है. जिसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एटीएस ने बताया कि छात्र लारेब हाशमी यूट्यूब पर जेहाद की ट्रेनिंग ले रहा था. लारेब अपने मोबाइल और लैपटॉप पर जेहाद से जुड़ी चीजें देखता था और तकरीरें सुनता था. ये जानकारी उसके मोबाइल और लैपटॉप की सर्च हिस्ट्री से मिली है. लारेब हाशमी यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था.

आतंकी संगठनों और कट्टरपंथियों से प्रेरित था

लारेब हाशमी को पुलिस ने बीते शनिवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. उसके बाद एटीएस आरोपी लारेब हाशमी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. एटीएस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लारेब हाशमी की आतंकियों के साथ किसी भी तरह के कोई संबंध को लेकर पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि सोशल मीडिया पर उसके गूगल सर्च हिस्ट्री से पता चलता है कि वह कई आतंकी संगठनों और कट्टरपंथियों से प्रेरित था. इसीलिए उनकी तकरीरें और भाषण सुनता था.

बस कंडक्टर पर किया था चापड़ से हमला

पुलिस के अनुसार लारेब हाशमी बीटेक का छात्र है. लारेब हाशमी ने बीते दिनों इलेक्ट्रिक सिटी बस कंडक्टर हरिकेश पर चापड़ से हमला बोल कर उसे घायल कर दिया था. हमला करने के बाद लारेब ने जेहादी जिंदा है और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए थे. इसका वीडियो भी उसने बनाया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था. वीजियो वायरल होने के बाद कई एजेंसियों ने जांच शुरू की है. डीसीपी यमुना नगर अभिनव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि लारेब हाशमी यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीरें सुनता था. उसके घर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: “पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल रहे हैं”, ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी

मुठभेड़ में लगी थी गोली

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल होने के चलते अभी उसे जेल नहीं भेजा गया है. हालत में सुधार होने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस रिमांड पर लेने के बाद और भी पूछताछ की जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने पूछताछ के लिए एसीपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है जो हाशमी के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read