Bharat Express

Ayodhya: सिर पर पल्लू रखकर रामलला के दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत, योगी-मोदी को लेकर कही बड़ी बात

कंगना ने कहा, जैसे ईसाईयों का सबसे बड़ा धर्मस्थल वैटिकन सिटी है वैसे ही राम मंदिर हिन्दुओं के लिए है. यह देश और सनातन धर्म के लिए विश्व के सामने सबसे बड़ा सिंबल होगा.

अयोध्या में कंगना रनौत (फोटो सोशल मीडिया)

Kangana Ranaut in Ayodhya: साड़ी और सिर पर पल्ला रखकर अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा, “आखिरकार राम लला का मंदिर बन गया है. यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अपनी फिल्म के बारे में भी बताया कि मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और बनाई भी है.

गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राम नगरी अयोध्या पहुंची तो उनको देखने के लिए प्रशंसक उमड़ पड़े. वह यहां अपनी आने वाली फिल्म “तेजस” के प्रमोशन के लिए पहुंची और इस खास मौके पर रामलला के दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद भी लिया. मालूम हो कि कंगना रनौत ने दिल्ली में रामलीला मैदान में रावण दहन में भी शिरकत की थी और इसी के बाद वह सीधे राम नगरी अयोध्या पहुंची हैं. वहीं उनकी फिल्म तेजस रिलीज से पहले ही जमकर सुर्खियां बटोर रही है.

ये भी पढ़ें– Bigg Boss 17: Ankita Lokhande ने ऐसा क्या कहा जो भड़क गईं Mannara Chopra?

ये सब मोदी-योगी की वजह से है: कंगना

रामलला के दर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कंगना रनौत ने रामलला के मंदिर को लेकर कहा, “आखिरकार रामलला का मंदिर बन गया. इसके लिए शताब्दियों से हिन्दुओं ने संघर्ष किया और हमारी पीढ़ी इस ऐतिहासिक दिन की साक्षी बन रही है.” उन्होंने अपनी एक स्क्रिप्ट की चर्चा करते हुए कहा,” मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखा है और रिसर्च भी किया है. मंदिर के लिए 600 वर्षों का लंबा संघर्ष रहा है, लेकिन अगर यह आज संभव हुआ है तो मोदी और योगी सरकार की वजह से.” उन्होंने आगे कहा, “जैसे ईसाईयों का सबसे बड़ा धर्मस्थल वैटिकन सिटी है वैसे ही राम मंदिर हिन्दुओं के लिए है. यह देश और सनातन धर्म के लिए विश्व के सामने सबसे बड़ा सिंबल होगा. हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की काफी अहम भूमिका है.”

आतंकी हमले पर आधारित है फिल्म

खबरों के मुताबिक, कंगना रनौत की फिल्म तेजस अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और उस पर हुए आतंकी हमले की कहानी पर आधारित है और कंगना इस फिल्म में राम मंदिर को आतंकी हमले से बचाते हुए दिखेंगी. मालूम हो कि फिल्म तेजस का एक ट्रेलर भी लांच हो चुका है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. गुरुवार को कंगना ने इसी फिल्म की सफलता के लिए रामलला से प्रार्थना की. वहीं माना जा रहा है कि यह फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है और ये 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. रोनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन के तहत यह फिल्म बनी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read