Bharat Express

Jharkhand : बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बाबूलाल मरांडी का बड़ा एलान, बोले- सरकार बनने पर लागू करेंगे NRC

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर फिर से सियासी माहौल गरमा गया है. प्रदेश पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर एनआरसी लागू करेंगे.

बाबूलाल मरांडी, बीजेपी नेता

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर फिर से सियासी माहौल गरमा गया है. प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर एनआरसी लागू करेंगे. बाबूलाल मंराडी ने ये बयान ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि घुसपैठ के चलते पाकुड़ और साहिबगंज की भूगोलिक स्थिति बदल रही है. जो चिंता की बात है.

बीजेपी की सरकार आने पर लागू होगा  NRC

बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “बहुत गंभीर हालात हैं. स्थिति चिंताजनक है. डेमोग्राफी बदलाव से आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है. बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संताल परगना के पूरे इलाके को अपने जद में ले लिया है.झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही इनके विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी और NRC लाकर इन्हें चुन-चुनकर राज्य की सीमा से बाहर किया जाएगा.”

यह भी पढ़ें-UP News: “गैर मुस्लिमों को नहीं बनाएंगे मुसलमान”, मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान, भाजपा पर भी साधा निशाना

बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक हित के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. जो देश और झारखंड के लिए खतरनाक है. हमें इस समस्या को जल्द ही खत्म करना होगा. इसलिए जैसे ही बीजेपी की सरकार आएगी, हम एनआरसी लागू कर इन्हें राज्य की सीमा से बाहर भेजेंगे.

वोटबैंक के लिए बनाया जा रहा नागरिक

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि ” हमें जानकारी मिली है, कांग्रेस और जेएमएम के संरक्षण में वोट बैंक को बढ़ाने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को जमीन देकर उन्हें भारत का नागरिक बनाया जा रहा है. इन घुसपैठियों के सरकार राशन कार्ड देकर जमीनों पट्टा करवा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी घुसपैठिए पश्चिमी बंगाल के रास्ते मोतीपुर होते हुए मालदा पहुंचते हैं. उसके बाद चेक पोस्ट से बचने के लिए ये घुसपैठिए कालियाचक से होते हुए फरक्का मोड़ के सड़क से होते हुए नयाबस्ती राजमहल पहुंच जाते हैं, क्योंकि इस रास्ते पर चेकपोस्ट नहीं पड़ते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read