पानी में होते धमाके
कुलदीप पंडित
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण अचानक यमुना नदी के, 50 फीट नीचे से जा रही इंडियन ऑयल कारपोरेशन की गैस पाइपलाइन जोरदार धमाके के साथ फट गई. इसके बाद पानी के अंदर धमाका होने लगा, जिससे गांव वाले डर गए और जिधर से धमाके की आवाज आ रही थी, वहां जाकर देखा तो सभी हैरान रह गए. आनन-फानन में आला अधिकारियों को सूचना दी गई.
वहीं 3 घंटे तक लगातार जोरदार धमाके होने से गांव में दहशत फैल गई और उनको भोपाल गैस त्रासदी की याद आ गई, जिसके बाद हर चेहरे पर तनाव देखा जा रहा है. सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अधिकारियों को सूचना देकर गैस की सप्लाई बंद करा दी ओर गांव में अलर्ट घोषित करते हुए यमुना क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि मामला छपरोली थाना क्षेत्र के जागोस गांव के निकट यमुना नदी का है. दिन निकलते ही यमुना नदी में अचानक तेज धमाकों के साथ यमुना के 50 फिट नीचे से जा रही इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड एलपीजी गैस पाइप लाइन अचानक फट गई और यमुना नदी में भयंकर तेज तूफान आ गया. डरे सहमे ग्रामीणों ने मामले की सूचना जिला मुख्यालय पर आला अधिकारियों को दी, सूचना पर आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तमाम अधिकारी यमुना नदी के तट पर पहुंच गए. इस मामले में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इंडियन आयल कारपोरेशन के अधिकारियों को सूचना देकर गैस की सप्लाई बंद कराई.
बागपत
यमुना नदी के पास इंडियन ऑयल की गैस लाईन फटी,
वीडियो हुआ वायरल। pic.twitter.com/mEtJ2g1MP8
— Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) July 26, 2023
बताया जा रहा है कि यह गैस की पाइप लाइन उत्तर प्रदेश के बागपत से होकर हरियाणा प्रदेश के पानीपत में जाती है. गैस की सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, हालांकि अधिकारी गैस पाइपलाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं. तो वहीं गैस पाइप लाइन बंद करने के बाद भी गांव वालों के चेहरे पर दहशत साफ दिखाई दे रही थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.