यूपी पुलिस का वीडियो वायरल (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
यूपी के बलिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिपाही एक युवक से बदसलूकी करता नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वायरल हो रहा ये वीडियो बलिया का बताया जा रहा है. वीडियो में सिपाही एक शख्स को मुक्का मारने की धमकी दे रहा है.
सिपाही द्वारा खूब गालियां दी जा रही हैं. गाली देने से मना करने पर सिपाही उस युवक को डांट रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं क्षत्रिय हूं, मुक्का नहीं सह पाऊंगा. आरोपी कांस्टेबल बलिया जिले के मनियार थाने में तैनात बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दारोगा ने शराब पीकर हंगामा किया. वहीं इस मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Maharaja Express: देश की सबसे महंगी ट्रेन, 7 दिन का सफर, 20 लाख का टिकट, राजा-महाराजा वाले ठाठ
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वाइरल वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जिसमें @MachineKnottin1 यूजर ने लिखा कि इसको चाइना बॉर्डर पर भेजा जाए, ये तो एक मुक्के में ही सबको ठिकाने लगा देगा. वही @igathwal यूजर ने लिखा कि यहां भी अपने क्षत्रिय होने की धौंस दे रहा है, शराब पीकर ये हाल है तो ड्यूटी पर पता नहीं क्या करता होगा. इसे नौकरी से निकाल जाए और इसे कड़ी सज़ा दी जाए. वही एक @Santosh_Rst यूजर ने लिखा कि योगी जी जनता पर बुल्डोजर चला रहे हैं, पुलिस लठ्ठ मार रही है और ठाकुर मुक्का मार रहे हैं.
बलिया में एक पुलिस वाला शराब पीकर तांडव मचा रहा है.
कह रहा है क्षत्रिय हूँ एको मुक्का नही सह पाओगे, देख रहे हैं योगी जी कैसी कैसी धमकियां दी जा रही है. https://t.co/M1I3pMijUz pic.twitter.com/x2MVR2bgqO
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) December 18, 2022
एक अन्य @NandKum32708685 यूजर ने लिखा कि ये कितना जातिवाद है, जरा सोचो ये पब्लिक के साथ किस तरह का व्यवहार करता होगा? एक यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ कि इसने बिहार वाली शराब नहीं पी है , वरना अस्पताल में ही मिलता.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.