सांकेतिक फोटो
Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक शख्स के खाते में एक साल पहले आए 1.50 करोड़ का रहस्य आज भी बरकरार है. जानकारी सामने आ रही है कि, पिछले साल इसी माह में दिल्ली सरकार बिजनेस ब्रांच के नाम के बैंक अकाउंट से बाराबंकी जिले की मसौली ग्राम पंचायत के बैंक अकाउंट में 1,58,92,994 रुपये आए थे. हालांकि उस समय इस रकम को निकालने को लेकर अधिकारियों ने रोक लगा दी थी लेकिन गहराते इस रहस्य को लेकर अब शासन को पत्र लिखकर मार्गदर्शन की मांग की है. ताकि इस रहस्य से पर्दा उठ सके.
सूत्रों के मुताबिक 22 अगस्त 2022 को जिले की ग्राम पंचायत मसौली के ग्राम निधि के बैंक खाते में 1,58,92,994 रुपये आ गए थे. फिलहाल ये मामला हाल ही में सीडीओ एकता सिंह के सामने आया था. उन्होंने डीपीआरओ को जांच सौंपी है और जल्द ही उसकी रिपोर्ट मांगी है. सीडीओ ने संबंधित अकाउंट में लेन-देन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. इस मामले में ताजा रिपोर्ट सामने आ रही है कि सोमवार को जांच अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने बैंक गए थे और बैंक अकाउंट की बैलेंस सीट प्राप्त की है. जिस अकाउंट से यह रकम ग्राम पंचायत के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई थी, उसकी सारी डिटेल लेकर डीपीआरओ बैंक से लौट आए थे.
ये भी पढ़ें- Video: ध्वजारोहण के समय एमपी के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी चक्कर खाकर जमीन पर गिरे, अस्पताल में भर्ती
डीपीआरओ ने मीडिया को जानकारी दी कि शासन को पत्र लिखा गया है और बिना किसी योजना के ग्राम पंचायत मसौली के बैंक एकाउंट में जो रकम आई है, उसको लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में पंचायतीराज निदेशालय से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला है. उन्होंने ये भी बताया है कि फिलहाल लगता है कि गलती से यह रकम ट्रांसफर हुई है, लेकिन इस रकम को अभी तक किसी ने वापस भी नहीं लिया है. इसी वजह से इसका रहस्य बरकरार है लेकिन अब नए सिरे से इसको लेकर जांच की जा रही है. इस मामले में एक सवाल ये भी उठ रहा है कि ग्राम पंचायत मसौली के अकाउंट में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर होने के बाद तत्कालीन सचिव और बीडीओ ने इन पैसों को लेकर जांच पूरी क्यों नहीं की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.