Bharat Express

UP Police: FIR क्यों नहीं लिखी गई?… सिपाही ने दागा सवाल तो भड़के दारोगा ने कर दिया टाइट, पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प, SP ने किया हस्तक्षेप

Basti News: पीड़ित सिपाही ने पूरे प्रकरण को लेकर एसपी को लिखित शिकायत दी है और बताया है कि, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 5.5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा था.

फोटो-सोशल मीडिया

UP Police: एक मामले में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक थाने में खाकी के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला है, जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है. यहां एक सिपाही ने अपने ही थानेदार को सवालों के घेर में खड़ा कर दिया है तो वहीं थानेदार ने पहले तो सिपाही को जमकर फटकार लगाई है फिर बाद में अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कर दी है और न्याय की गुहार लगाई. वहीं सिपाही ने दावा किया है कि अवैध शराब के मामले में वो एक शख्स को पकड़कर थाने लाया था. उस पर FIR लिखी गई या नहीं का जब सवाल किया तो दारोगा ने उनको फटकार लगाई है और सभी के सामने अपमानित किया है.

पूरे मामले को लेकर पीड़ित सिपाही ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद उसने अवैध शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया था और उसे थाने पर ले आया. पीड़ित सिपाही ने आगे बताया कि थाने में हेड मोहर्रिर ने जमानतदार के बगैर मुकदमा नहीं लिखा और इस वजह से रात भर मुल्जिम को थाने पर बैठाकर हेड मोहर्रिर जमानतदार का इंतजार करते रहे. इसी बात को लेकर जब थानेदार से कहा तो वह उल्टा उसी पर बरस पड़े. बता दें कि पूरा मामला छावनी थाने से सामने आया है.

ये भी पढ़ें- UP News: अवैध वसूली कर रहे सिपाहियों को भाजपा विधायक ने पकड़ा रंगे हाथ, SP ने आरोपों को किया खारिज

शाबासी देने के बजाए लगाई फटकार

सिपाही शिवकेश कुमार ने इस प्रकरण के सम्बंध में एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है और पूरी जानकारी दी है कि 7  नवंबर को उसने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 5.5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा था. शिवकेश ने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जब उन्होंने फर्द लिखकर कार्यालय में दे दिया तो हेड मोहर्रिर ने जमानतदार के बगैर मुकदमा न लिखने की बात कही. इस वजह से रातभर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को थाने पर बैठाकर हेड मोहर्रिर जमानतदार का इंतजार करते रहे. जब एसओ से इस संबंध में पूछ कि मुकदमा क्यों नहीं लिखा गया है, तो एसओ ने उनको शाबाशी देने के बजाए खरी-खोटी सुनाने लगे. इसी के साथ ही सिपाही ने लिखित शिकायती पत्र देकर छावनी थाने पर तैनात एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत कर दी है. सिपाही की शिकायत के बाद एसपी ने अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read