बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग (फोटो-PTI)
Bathinda Army Accident: पंजाब में बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई. सेना के अनुसार, बुधवार की दोपहर को हुई जवान की मौत का सैन्य अड्डे पर सुबह हुई गोलीबारी से कोई संबंध नहीं है.
एक बयान में सेना ने बताया, ‘‘ बठिंडा सैन्य अड्डे में 12 अप्रैल को शाम करीब साढ़े चार बजे गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई. सिपाही बतौर संतरी अपनी ड्यूटी पर तैनात था, उसके पास अपना सर्विस हथियार भी था. बयान के अनुसार, ‘‘सिपाही के पास से उसकी ही रायफल की गोली का खोखा व कारतूस का डिब्बा बरामद हुआ है.’’
सेना के अनुसार, उसके सिर में गोली लगी थी. सैनिक को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. वह 11 अप्रैल को ही छुट्टी से लौटा था. सेना ने कहा, ‘‘ यह कथित तौर पर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है.’’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटनावश गोली चलने का मामला भी हो सकता है. मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. सेना ने कहा, ‘‘ बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई गोलीबारी से इसका कोई संबंध नहीं है.’’
हमारी जांच टीम ने एक तलाशी अभियान चलाया और हमने अपराध के हथियार को जब्त कर लिया, हम फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि कर सकते है कि क्या यह वही हथियार है जो कैंप के अंदर से चुराया गया था। जांच जारी है। बठिंडा पुलिस सेना के संपर्क में है: SSP गुलनीत खुराना, बठिंडा pic.twitter.com/UqxcrY2HUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
गौरतलब है कि पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार तड़के हुई गोलीबारी से अफरातफरी मच गई. इस गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई. पंजाब पुलिस ने इसे आपस में हुई गोलीबारी की घटना बताया है. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया. यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है. इस बीच, सर्च टीम ने मैगजीन के साथ INSAS राइफल बरामद की है. सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले ही इंसास रायफल गायब हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.