Bharat Express

लोकसभा चुनाव से पहले आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर CM ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, वेतन में हुई इतनी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन में बढ़ोतरी के बारे में बताया कि यह एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा.

Mamta Banerjee

फाइल फोटो-सोशल मीडिया

Kolkata:  पश्चिम बंगाल में सरकार ने  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी करेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने फेसबुक पर पोस्ट की गई एक वीडियो में कहा कि आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 750 रुपये प्रतिमाह बढ़ाया जाएगा.
अभी मिलता है इतना वेतन 
पश्चिम बंगाल में आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभी प्रतिमाह 8,250 रुपये वेतन मिलता है, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वेतन में 750 रुपये की मासिक बढ़ोतरी के बाद यह राशि 9,000 रुपये हो जाएगी. वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन में भी 500 रुपये की मासिक बढ़ोतरी की जाएगी.
फिलहाल पश्चिम बंगाल में आंगनवाड़ी सहायिकाओं को प्रतिमाह 6,000 रुपये वेतन मिलता है, लेकिन अब वेतन में 500 रुपये की मासिक बढ़ोतरी होने पर यह राशि प्रतिमाह 6,500 रुपये हो जाएगी.
एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएगी बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन में बढ़ोतरी के बारे में बताया कि यह एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा. वहीं इससे पहले ममता बनर्जी ने मंगलवार रात अपनी एक फेसबुक पर पोस्ट में कहा था कि उनके पास बुधवार सुबह 10 बजे साझा करने के लिए कुछ खास है. माना जा रहा था कि सीएम कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं.
पीएम का आज से पश्चिम बंगाल दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इसी बीच ममता ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कोलकाता को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम ने आज कोलकाता में पानी के भीतर देश के पहले मेट्रो खंड सहित देशभर में कई मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं पीएम ने देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो टनल का  उद्घाटन भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो, एस्प्लेनेड मेट्रो-कोलकाता से मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई.

Also Read