Bharat Express

AIAC का 100वां नेशनल सेमिनार: भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय को ‘आइकन्स एंड ट्रेलब्लेज़र अवार्ड्स’ से किया गया सम्मानित

इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित पुरुषों और महिलाओं को “आइकन्स एंड ट्रेलब्लेजर अवार्ड्स” से सम्मानित किया गया.

sr upendra rai

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय

All India Achievers’ Conference: ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस (AIAC) द्वारा दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल सम्राट में ‘अचीवर्स कन्वेंशन’ का आयोजन किया गया. यह AIAC का 100वां नेशनल सेमिनार है. इस कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिखर पर पहुंचे भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय को ‘आइकन्स एंड ट्रेलब्लेज़र अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया.

‘व्यक्तिगत उपलब्धियां और राष्ट्र निर्माण’ पर होने वाले इस सेमिनार में शुक्रवार को भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस ‘अचीवर्स कन्वेंशन’ में देश-विदेश के कई औद्योगिक दिग्गजों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए हैं. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित पुरुषों और महिलाओं को भी “आइकन्स एंड ट्रेलब्लेज़र अवार्ड्स” से सम्मानित किया गया.

वहीं लंबे समय से इस पुरस्कार समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित कराते रहे वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक बच्चन ने कहा, “मैं सोचता था कि बतौर पत्रकार, मैं वह काम नहीं कर रहा हूं जो मुझे करना चाहिए. मैंने सोचा कि क्यों न एक ऐसी संस्था बनाई जाए जिसके जरिए लोगों को पूरे देश भर से एक मंच पर लाया जाए और उनके काम को सराहा जाए, उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाए. तब जाकर मैंने 1989 में ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की थी.”

 

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी FIR, पहलवानों ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

अभिषेक बच्चन ने कहा, “आज इसे 34 साल हो गए हैं और तब से हम लगातार इसका आयोजन करते आ रहे हैं, ये हमारा 100वां नेशनल सेमिनार है. इस समारोह को दुनिया के 64 देशों में डायरेक्ट टेलीकास्ट किया जा रहा है.” बता दें कि भारत एक्सप्रेस इस आयोजन का मीडिया पार्टनर है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read