‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेंद्र राय और मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उदयशंकर
Bharat Express: नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ आज लॉन्च हो गया. लॉन्चिंग सेरेमनी में इंटरनेशनल मीडिया शख्सियत और वरिष्ठ पत्रकार उदयशंकर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेंद्र राय ने उन्हें बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया.
इन प्लेटफॉर्म पर दिखेगा ‘भारत एक्सप्रेस’
भारत एक्सप्रेस देश के सभी महत्वपूर्ण डीटीएच और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है. टाटा प्ले के चैनल नंबर 535, डिश टीवी के चैनल नंबर 671 और वीडियोकॉन डीटीएच के 753 नंबर पर दिख रहा है.
भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ @UpendrraRai बोले, 'जब कोई चैनल या अखबार शुरू करता है तो उसका मन पवित्र होता है, लेकिन शुरू करने के बाद जब चुनौतियां आती हैं, तो उसका सत्य विरक्त होता है.'#BharatExpressLaunch pic.twitter.com/CJmkWae1eE
— Bharat Express (@BhaaratExpress) February 1, 2023
पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को जिंदा रखेगा भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में जनता तक सभी खबरें पहुंचाएगा. वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय की कोशिश है कि मीडिया समूह के सभी प्लेटफॉर्म को वक्त के हिसाब से वाइब्रेंट बनाते हुए पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को भी जिंदा रखा जाए. लिहाजा, टीवी के साथ-साथ डिजिटल में खबरों के सभी पहलुओं पर जोर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bharat Express: इंतजार खत्म, लॉन्च हुआ भारत एक्सप्रेस, अब देखिए व्यूज कम, न्यूज ज्यादा
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में जनता तक सभी खबरें पहुंचाएगा. उपेन्द्र राय की कोशिश है कि अपने मीडिया समूह के सभी प्लेटफॉर्म को वक्त के हिसाब से वाइब्रेंट बनाते हुए पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को भी जिंदा रखा जाए. लिहाजा, टीवी के साथ-साथ अखबार और डिजिटल में खबरों के सभी पहलुओं पर जोर दिया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस