Bharat Express

“नेता जी को मिले भारत रत्न”, सपा प्रवक्ता IP सिंह ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा पत्र

स्वर्गीय मुलायम सिंह को भारत रत्न देने की मांग

उत्तर प्रदेश के पूर्व CM और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग उठी है.ये मांग किसी अन्य पार्टी ने नहीं बल्कि खुद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने की है.उन्होंने इस मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म को पत्र लिखकर मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. अपने पत्र में आईपी सिंह ने लिखा है कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव वो नाम है जो ‘भारत रत्न’ की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि ‘नेताजी’ को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की अविलंब घोषणा की जानी चाहिए.

आईपी सिंह ने बताया कि मुलायम सिंह बड़े समाजवादी नेता थे.उनके निधन से राजनीतिक हलकों में एक खालीपन सा पैदा हो गया है जिसे भरना आसान नहीं है.आईपी सिंह ने कहा “मेरा महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध है कि उनके करोड़ों चाहने वालों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अबिलंब उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए. गरीबों के मसीहा को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से हर उस इंसान को हिम्मत मिलेगी जो जुल्म और शोषण के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना चाहता है. नेताजी ने आजीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और अपना सर्वस्व राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया. उन्होंने कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ी और आजीवन गरीबों के कल्याण की राजनीति करते रहे.

इसके साथ ही आईपी सिंह ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम भी मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखने का अनुरोध यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से किया. आईपी सिंह ने अपने पत्र में बताया कि मेरा CM योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि देश की सबसे बेहतरीन सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’ एक्सप्रेसवे रखा जाए. ऐसी सड़क जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों हो नेताजी ने किया और जो रिकार्ड समय में बनकर तैयार हुई.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read