हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Delhi: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का आज तीसरे दिन मंगलवार को धरना प्रदर्शन जारी है. फिलहाल इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब परवान चढ़ रही है. पक्ष और विपक्ष द्वारा तमाम आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. वहीं आज पहलवानों के इस विरोध प्रदर्शन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. उनके अलावा सीपीएम नेता वृंदा करात और कई अन्य नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे इस धऱना प्रदर्शन में शामिल हुए.
दूसरी तरफ, भाजपा सांसद व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि अगर ये आरोप सही पाए जाते हैं तो वह फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं.
WFI अध्यक्ष ने लगाया था यह आरोप
वहीं पिछली बार जब पहलवान धरने पर बैठे थे उस दौरान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि विरोध करने वाले खिलाड़ियों के पीछे कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा सिंह हुड्डा का हाथ है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि लगभग तीन दशक पहले इस तरह की साजिश उनके खिलाफ कांग्रेस ने रची थी और एक बार फिर साजिश रची गई है. मामला यूपी बनाम हरियाणा लॉबी को जोड़कर भी देखा जा रहा है.
#WATCH हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। pic.twitter.com/3EPMXd6A1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: अब अपराधी में जुर्रत नहीं कि सड़क पर तन कर चल सके- रायबरेली में गरजे सीएम योगी
पहलवानों को मिला इनका समर्थन
बता दें कि पहलवानों के समर्थन में सोमवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के अलावा AIDWA की महिला सदस्यों ने भी धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें अपना अपना समर्थन दिया था. इसके अलावा पहलवानों को खापों ने भी अपना समर्थन दिया है.
इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में पहलवानों की याचिका पर उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को सुनवाई करेगा. वहीं धरना प्रदर्शन को लेकर बजरंग पुनिया ने सोमवार को कहा था कि पहलवान उनके कारण में शामिल होने वाले किसी भी राजनीतिक दल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.