Bharat Express

भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि! खोजा विशाल एलियन ग्रह, जिसमें समा सकती हैं 263 पृथ्वी

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक नए और विशाल एलियन ग्रह की खोज की है, जिसे TOI-6038A b नाम दिया गया है और इसमें 263 पृथ्वी समा सकती हैं.

ISRO Discovered Exoplanet

भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने सौर मंडल के बाहर एक नया और विशाल ग्रह खोजा है, जिसे TOI-6038A b नाम दिया गया है. यह ग्रह इतना बड़ा है कि इसमें 263 पृथ्वी समा सकती हैं. इसका द्रव्यमान पृथ्वी से 78.5 गुना अधिक है, जबकि इसकी त्रिज्या पृथ्वी से 6.41 गुना बड़ी है. यह ग्रह एक बाइनरी सिस्टम का हिस्सा है और शनि के समान एक घना ग्रह माना जा रहा है.

कैसे हुई यह बड़ी खोज?

इस ग्रह की खोज अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) के वैज्ञानिकों की टीम ने की है. यह खोज माउंट आबू वेधशाला में की गई, जहां 2.5 मीटर दूरबीन का इस्तेमाल किया गया. वैज्ञानिकों को इस ग्रह में एक विशाल चट्टानी कोर होने के संकेत मिले हैं.

यह ग्रह एक धातु-समृद्ध F-प्रकार के तारे की परिक्रमा कर रहा है. इसकी कक्षा लगभग गोलाकार है और यह अपने तारे का एक चक्कर 5.83 दिनों में पूरा करता है.

F-प्रकार के तारे हमारे सूर्य से अधिक गर्म और चमकीले होते हैं, लेकिन सबसे गर्म तारों की श्रेणी में नहीं आते. इनकी चमक सूर्य से 1.5 से 5 गुना अधिक होती है. ये तारे A-प्रकार (गर्म) और G-प्रकार (सूर्य जैसा) के बीच आते हैं.

TOI-6038A b क्यों खास है?

यह ग्रह नेपच्यून जैसे ग्रहों और गैस दानव ग्रहों (जैसे शनि और बृहस्पति) के बीच की श्रेणी में आता है. इसे “सब-सैटर्न” कहा जाता है. हमारे सौर मंडल में इस तरह का कोई ग्रह नहीं पाया जाता. इसलिए, यह ग्रह ग्रहों के निर्माण और उनके विकास को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण खोज है.

इसरो ने अपनी आधिकारिक घोषणा में कहा कि यह खोज माउंट आबू के गुरुशिखर वेधशाला में मौजूद 2.5 मीटर दूरबीन और PARAS-2 स्पेक्ट्रोग्राफ की मदद से की गई. इस खोज का पूरा विवरण प्रतिष्ठित एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया है.


ये भी पढ़ें- SpaDeX: इसरो के ISRO डॉकिंग टेस्ट का Video आया सामने, अनडॉकिंग की ओर बढ़े कदम


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read