Bharat Express

छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई: लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाले में 100 करोड़ की संपत्ति अटैच, 540 करोड़ का घोटाला उजागर

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया है. जांच में 540 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. 

ED

ED

लेवी और ट्रांसपोर्ट घोटाला मामले में ईडी को बड़ी कामयाबी मिली है. जांच के दौरान मिले सबूतों और दर्ज बयानों केआधार पर छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों में चर्चित और पूर्व मंत्रियों के करीबी रहे सूर्यकांत तिवारी और अन्य आरोपियों से संबंधित करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कि चल-अचल सम्पत्तियों को अटैच किया है.

540 करोड़ रुपये का घोटाला आया सामने

ईडी की रायपुर जोनल ऑफिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में जिन सम्पत्तियों को अटैच किया गया है. उसका सरकारी मूल्य करीब 49.73 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है. ईडी द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान काफी मात्रा में ज्वेलरी, महंगी कारे, बैंकों में जमा से संबंधित दस्तावेजों और प्रोपर्टी से संबंधित दस्तावेज शामिल है. अभी तक के जांच में छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला और ट्रांसपोर्ट घोटाला मामले में करीब 540 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है.

बता दें कि इस मामले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दीपेश टांक जो सौम्या विश्वनाथन के बेहद करीबी है. संदीप कुमार नायक ये एक माइनिंग अधिकारी है, और मामले में गिरफ्तार सूर्यकांत तिवारी का बेहद करीबी है. तीसरा शिव शंकर नाग भी एक माइनिंग अधिकारी है ये भी सूर्यकांत तिवारी के करीबी बताया जाता है. चौथा राजेश चौधरी जो बिचौलियां की भूमिका में था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read