Bharat Express

आज़मगढ़ में हथियार सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़,यूपी ATS के एक्शन से हड़कंप

आजमगढ़ में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

यूपी एटीएस ने आजमगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है.  इस कार्रवाई में पकड़े गये लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस, अर्द्धनिर्मित पेन-गन और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है.

हालांकि यूपी ATS को खुफिया जानकारी मिली थी कि शहर के 2 व्यक्ति आफताब आलम और मैनुद्दीन शेख अवैध हथियारों के निर्माण और गैरकानूनी ढंग से उनकी बिक्री करने में शामिल हैं.  पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि आफताब आलम पूर्व में दो बार जेल जा चुका है और पिछले कई सालों से अवैध हथियार के निर्माण और तस्करी में शामिल था.  ये अवैध हथियार और कारतूस मैनुद्दीन शेख से खरीदकर तस्करी करता था.  मैनुद्दीन शेख काफी दिनों से आजमगढ़ में गन हाउस के गठजोड़ से अवैध असलहों  और कारतूस की तस्करी करता था. उसने इलाके के कुढ़ही ढाला के पास इब्राहिमपुर गांव में अपनी खेती की जमीन पर असलहे बनाने की फैक्ट्री लगा रखी थी.

पता चला कि फैक्ट्री में निर्मित असलहों को आफताब आलम और काजी गन हाउस, आसिफ गंज पांडेय बाजार रोड आजमगढ़ के संचालक सैयद काजी अरशद के माध्यम से पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में तस्करी करता था.

ये दोनों कारतूस को अवैध रूप से गन हाउस से प्राप्त कर डिमांड के अनुसार सप्लाई करते थे.  आरोपियों के नेपाल, पाकिस्तान और दुबई से भी कनेक्शन हैं.  आफताब आलम और मैनुद्दीन शेख की निशानदेही पर भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित अवैध असलहों, कारतूस, खोखा कारतूस, अर्द्धनिर्मित पेन गन अत्याधुनिक हथियार बनाने के सामान मोबाइल बरामद हुये हैं.  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read