Bharat Express

बिहार: कटिहार में छठ से पहले बड़ा हादसा, नदी में पलटी नाव, कई लोगों की मौत की खबर

Katihar Boat Accident: बिहार के कटिहार में छठ पूजा से पहले रविवार को एक हादसा हो गया. यहां मनिहारी प्रखंड के केवला घाट के पास एक नाव पलट गई.

Katihar Boat Accident

कटिहार में नाव हादसा.

Katihar Boat Accident: बिहार के कटिहार में छठ पूजा से पहले रविवार को एक हादसा हो गया. यहां मनिहारी प्रखंड के केवला घाट के पास एक नाव पलट गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है, जबकि सात किसान लापता बताए जा रहे हैं. कटिहार के केवाला घाट में कुछ किसान रविवार सुबह नाव में सवार होकर हटकोला के दियारा में खेती करने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नाव अचानक नदी में पलट गई.

नाव में 11 लोग थे सवार

सूत्रों के मुताबिक, नाव में 11 किसान सवार थे, इनमें से सात किसान लापता बताए जा रहे हैं. इसके अलावा इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है.

बता दें कि इससे पहले सितंबर में बिहार के औरंगाबाद जिले में एक हादसा हुआ था. यहां जितिया पर्व पर दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत हो गई थी. मृतकों में सात लड़कियां थी, जिनकी उम्र 9 से 13 वर्ष के बीच थी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read