Bharat Express

BIHAR: अररिया से निकाला जा रहा था मोहर्रम का जुलूस, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 15 झुलसे, 7 गंभीर

बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस के दौरान बिजली के झटके लगने पर 15 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 की हालत गंभीर है. वे सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

Moharram procession in bihar

मोहर्रम जुलूस में शामिल लोग हाईटेंशन तार की चपेट आए

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस में दर्दनाक हादसा हुआ. मोहर्रम का जुलूस निकाल रहे लोग ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. इस घटना में बिजली के झटकों से 15 लोग झुलस गए.

IANS की रिपोर्ट में बताया गया कि घटना पलासी थाना के पिपरा बिजवाड़ इलाके में हुई, जहां मोहर्रम जुलूस निकाला जा रहा था. उस जुलूस में काफी संख्‍या में मुस्लिम एकत्रित होकर पहुंचे थे. और जुलूस में शामिल कई लोग ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पलासी थाना के पिपरा बिजवाड़ इलाके में मोहर्रम के जुलूस के दौरान 15 लोग बिजली करंट लगने से घायल हो गए.

मोहर्रम का जुलूस पिपरा बिजवाड़ से धबड़ी जाने के क्रम में एक खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के सम्पर्क मे आने के कारण यह हादसा हुआ.

इस घटना के बाद जुलूस में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पलासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. यहां पांच लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए अररिया के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि बिहार के विभिन्न स्थानों में बुधवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. मुहर्रम को देखते हुए कई शहरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read