
Bihar News: बिहार के सिवान जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने BLO की ड्यूटी लगाए (BLO refused Election Duty) जाने पर स्कूल की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे डाली. जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब तरवारा काजी टोला का बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
सिवान के एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को बिहार में होने वाले चुनाव के तहत विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision) के तहत BLO की ड्यूटी दी गई थी. इससे नाराज शिक्षक ने विरोध जताया और स्कूल की छत पर चढ़ गया. छत पर चढ़कर उसने कहा कि अगर मुझसे जबरदस्ती काम कराया गया, तो जान दे दूंगा.
विद्यालय की छत पर चढ़ा शिक्षक
दरअसल, वीडियो में दिखने वाले शख्स विद्यालय के शिक्षक सह बीएलओ हारून राशिद हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हारून विद्यालय की छत पर चढ़े हैं और बीएलओ सुपरवाइजर से किसी बात को लेकर बहस कर रहे हैं. मौके पर मौजूद बाकी शिक्षक उन्हें उतरने को कह रहे हैं, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं हैं. वह आत्महत्या की धमकी दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार BLO सुपरवाइजर रत्नेश कुमार विद्यालय पहुंचे हुए थे. जब सुपरवाइजर ने हारून से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण प्रपत्र वितरण को लेकर पूछा, तो वह भड़के और विद्यालय की छत पर चढ़ गए.
शिक्षक ने लगाया आरोप
आपको बता दें कि शिक्षक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया. शिक्षक का कहना है कि वह पहले भी BLO की ड्यूटी में अपनी आपत्ति दर्ज करा चुका है, लेकिन जबरदस्ती चुनाव संबंधी कार्यों में लगाया जा रहा है, जिससे उसका शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पचरुखी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिखित शिकायत शिक्षा विभाग से कर दी है.
आपको बता दें कि BLO की ड्यूटी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लगाई जाती है. यह शिक्षकों के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है. किसी भी सरकारी कर्मी को इससे छूट नहीं दी जा सकती. अब देखना ये है कि इस मामले में आगे क्या कुछ होता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.