Bharat Express

विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी बनेंगे डिप्टी सीएम! NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश

Bihar Political Crisis Update: नीतीश कुमार ने आज 11 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के समर्थन वाला पत्र भी राज्यपाल को दिया.

Bihar Political Crisis Update

विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ.

Bihar Political Crisis Update: बिहार में पिछले 4 दिनों से चल रही सियासी उठापटक आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी. जब नीतीश कुमार रिकाॅर्ड 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार 537 दिनों के बाद ही महागठबंधन से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा और भाजपा विधायकों के समर्थन वाला पत्र भी दे दिया. ऐसे में आज शाम 5 बजे शपथ लेने जा रही एनडीए की नई सरकार का स्वरूप भी सामने आ गया है.

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश के साथ भाजपा के दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. सूत्रों की मानें तो विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम बनेंगे. विजय सिन्हा भूमिहार समाज से और सम्राट चौधरी कोइरी समाज से आते हैं. बता दें कि बिहार में ओबीसी वोट बैंक में यादव के बाद सबसे ज्यादा संख्या बल कुर्मी और कोइरी समुदाय का है.

यह भी पढ़ेंः Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- 26 जनवरी की परेड महिला सशक्तिकरण का अद्भुत नमूना

रोहिणी ने रिट्वीट किया लालू का पोस्ट

महागठबंधन से अलग होने के बाद राजद नेताओं के नीतीश कुमार पर हमले लगातार जारी है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार को गिरगिट कुमार और सांप की संज्ञा दी है. उन्होंने लालू यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि उसके साथ रहना बेकार है जिसका विचारधारा गिरगिट कुमार है. नीतीश सांप है, जैसे सांप केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है. उन्होंने लोगों से पूछा किसी को शक? बता दें कि ये ट्वीट लालू यादव ने सात साल पहले किया था, बेटी रोहिणी आचार्य ने आज इसे पुनः रिट्वीट किया है.

तेजप्रताप ने भी जमकर निकाली भड़ास

वहीं दूसरी ओर महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब भाव न जागा भावों में उस भावों को कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी जिनका ख्याल तेरी भावों में बस सत्ता का ख्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ. वहीं रोहिणी ने लालू यादव के ट्वीट को रिट्वीट करने के अलावा एक और ट्वीट किया है. कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंप नई सरकार बनाने का दावा किया पेश, बोले- मुझे काम करने से रोका जा रहा था

 

Bharat Express Live

Also Read