Bharat Express

नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंप नई सरकार बनाने का दावा किया पेश, बोले- मुझे काम करने से रोका जा रहा था

Bihar Political Crisis Live Update: सीएम नीतीश कुमार आज आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार वे आज शाम 4 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते है.

Bihar Political Crisis Live Update

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते सीएम नीतीश कुमार.

Bihar Political Crisis Live Update: आज बिहार की सियासत के लिए बड़ा दिन है. नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को आज सुबह 11 बजे इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा विधायकों के समर्थन वाला पत्र भी राज्यपाल को सौंपा। ऐसे में उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.  उनके साथ पार्टी के सीनियर लीडर विजेंद्र यादव भी मौजूद रहे. इससे पहले नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग की. जानकारी के अनुसार इस्तीफा देने से पहले पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दीं.

आगे जो होगा वो देखिएगा

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था. इससे लोगों को दुख हो रहा था. उन्होंने कहा कि आज हमनें इस्तीफा सौंप दिया है. हमनें अपने लोगों की बात को सुना और आज इस्तीफा दे दिया. जिस तरह से वहां के लोग दावा कर रहे थे. आगे जो होगा वो देखिएगा.

यह भी पढ़ेंः मोदी के ‘हनुमान’ ने बढ़ाई चिंता, नीतीश की NDA में वापसी भाजपा के लिए चुनौती और अवसर दोनों

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के साथ 2 डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. ये दोनों भाजपा से होंगे. इसके अलावा दोनों ही पार्टियों से 14-14 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. मांझी ने भी 2 मंत्री पद मांगे हैं. शपथ समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं. जेपी नड्डा के तीन बजे पटना पहुंचने की खबर है उन्होंने अपना कोलकाता दौरा भी रद्द कर दिया है. इधर पटना के भाजपा ऑफिस में चल रही विधायक दल की बैठक भी खत्म हो गई है. इस बीच पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी चल रही है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार का यह कदम विपक्षी गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

डिप्टी सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार हैं सूत्रों की मानें तो सुशील मोदी और रेणु देवी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के इस कदम से विपक्षी नेताओं को बड़ा झठका लगा है. नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की अगुवाई की थी. इस दौरान उन्होंने पूरे देश में दौरे कर भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को साथ आने केा आह्वान किया था. इस बीच आरजेडी के विधायकों ने तेजस्वी यादव से अपील की है कि उन्हें सरकार बनाने का दावा पेश करना चाहिए. क्योंकि विधानमंडल में आरजेडी सबसे बड़ा दल है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के कालकाजी मंदिर में रात्रि जागरण के दौरान मंच गिरा, 17 घायल, महिला की मौत

Bharat Express Live

Also Read