फोटो-सोशल मीडिया
Bikaner: दिन पर दिन सूर्य देव अपने प्रचंड रूप में आ रहे हैं और इंसानों से लेकर जीव-जंतुओं का हाल बेहाल हो रहा है. इसी प्रचंड धूप व गर्मी में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हमारे देश के जवान अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं. तो इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें बीएसएफ के एक जवान अनूठा प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीकानेर में गर्मी किस तरह पड़ रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जवान ने रेत में पापड़ सेंक दिया.
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर का पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया है. तो वहीं इसी कड़ाके की धूप और गर्मी के बीच हमारे जवान देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं ताकि हम अपने घरों में सुरक्षित रह सकें. मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें बीकानेर के खाजूवाला से लगती पाक सीमा की बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-Heatwave: यूपी से लेकर चंडीगढ़ तक जारी है हीटवेव का कहर, इन शहरों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, Video
मीडिया सूत्रों के मुताबिक इसे प्रदेश के सबसे गर्म शहर में दर्ज किया जाता है. इसी भीषण गर्मी में जवान रेतीले रेगिस्तान पर पहरा दे रहे हैं. तो वहीं जवान के द्वारा रेत में सेंके गए पापड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि जवान पहले रेत के नीचे पापड़ को रखते हैं और फिर कुछ देर बाद पापड़ निकालते हैं तो वह पूरी तरह से भुना हुआ निकलता है क्योंकि जवान पापड़ को हाथ से तोड़कर दिखाते हैं.
🚨 Temperatures in Bikaner, Rajasthan, are touching 47 °C. A soldier is making pappad on the sand. pic.twitter.com/ILZjTbDhIR
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) May 22, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.