पीएम मोदी से मिलते बिल गेट्स.
Bill Gates Met PM Narendra Modi: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच वैश्विक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. उनकी यह मुलाकात पीएम आवास हुई. मुलाकात के बाद बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, पीएम मोदी से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है. उनसे मुलाकात के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, महिला आधारित विकास, डीपीआई, कृषि, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
वहीं पीएम ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि हमेशा उन सेक्टर्स के बारे में चर्चा करने से खुशी मिलती है, जो हमारे प्लेनेट के हित में हैं. और दुनियाभर में लाखों लोगों को मजबूत और सशक्त बनाते हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शेयर किया अनुभव
पीएम मोदी से मिलने से पहले बिल गेट्स ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की. मीटिंग के बाद बिल गेट्स ने लिखा कि मुझे भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर बात करके काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि भारत नाॅलेज और टेक्नोलाॅजी हस्तांतरण के जरिए दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इन मंत्रियों ने की मुलाकात
पीएम मोदी और विदेश मंत्री के अलावा बिल गेट्स केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डाॅ. मनसुख मंडाविया और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक समेत कई लोगों से मुलाकात की. मनसुख मंडाविया ने मुलाकात के बाद बताया कि गेट्स ने भारत के स्वदेश मोबाइल अस्पताल को देखा और उसकी सराहना की. बता दें कि बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.