Bharat Express

A. Raja Controversy: “इन लोगों को बोल दो, राम हमारे शत्रु हैं”, DMK नेता ए. राजा के विवादित बयान पर सियासी घमासान

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद अब डीएमके नेता ए. राजा के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है.

A raja

DMK नेता ए. राजा

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद अब डीएमके नेता ए. राजा के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. ए. राजा के दिए विवादित बयान को लेकर बीजेपी ने विरोध करते हुए कहा कि डीएमके नेता ने भारत के विभाजन का आह्वान करने के साथ ही भगवान राम का मजाक उड़ाया था. बीजेपी का ये भी आरोप है कि ए. राजा ने देश के साथ ही भगवान राम और हनुमान जी को लेकर बेहद ही निंदनीय टिप्पणी की है.

बीजेपी नेता ने किया पलटवार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ए. राजा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये उनकी माओवादी सोच है. इस तरह के बयान देने का इंडिया गठबंधन में एक ट्रेंड और पॉलिटिकल एजेंडा बन गया है.

“डीएमके नेता नफरत फैला रहे हैं”

वहीं बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “डीएमके पार्टी के नेता लगतार नफरत फैलाने वाले भाषण दे रहे हैं. पहले उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को नष्ट करने का आह्वान किया था, अब ए. राजा भारत के विभाजन और भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. ए. राजा भारत के विचारों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.”

भगवान राम पर दिया विवादित बयान

बता दें कि डीएमके नेता ए. राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें ए. राजा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “अगर आप कहेंगे कि ये आपके ईश्वर हैं और भारत माता की जय तो हम उस ईश्वर और भारत माता को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे. इन लोगों से बोल दो कि हम सब राम के दुश्मन हैं.” डीएमके नेता ने ये भी कहा कि भगवान राम पर उन्हें भरोसा नहीं है और हनुमान जी की तुलना बंदर से करते हुए जय श्री राम के नारे को घृणास्पद करार दिया.

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी भत्ता, 450 में सिलेंडर, MSP गारंटी…. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुछ ऐसा होगा कांग्रेस का घोषणापत्र

सनातन धर्म पर उदयनिधि ने दिया था विवादित बयान

पिछले साल डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म एक बीमारी की तरह है. इसलिए इससे लड़ना नहीं है, बल्कि इसका समूल नाश करना है. इस बयान के बाद पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read