Bharat Express

UPGIS 2023: चुनावी मोड में आई बीजेपी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 से यूपी की 80 सीटों पर नजर

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के अलावा लखनऊ में आज से जी 20 सम्मेलन की बैठक भी होने जा रही है. जिससे पूरी दुनिया में भारत की धमक दिखने वाली है.

UPGIS 2023

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

UPGIS 2023: यूपी में बीजेपी की नजर लोकसभा की 80 सीटों पर टिक गई है. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा उत्तर प्रदेश में अभी से पूरा जोर लगा रही है. राज्य में विकास की योजनाओं को धार देने के लिए लगातार काम हो रहा है और कल से राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS 2023) होने जा रहा है. जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी, तो वहीं समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी.

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 80 सीटों को साधने के लिए बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है. राज्य में विकास को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है और कल से लखनऊ में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (UPGIS 2023) होने जा रहा है. जो 12 फरवरी तक चलेगा. साफ है यूपी में 3 दिन निवेशकों का मेला लगने वाला है. इसमें 13 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं. औद्यौगिक मंत्रियों और सचिवों को निमंत्रण भेजा गया है. जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में विकास की धार तेज करने के लिए 304 विदेशी कंपनियों को लाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि समिट में 25 लाख करोड़ निवेश के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है. इससे 2 करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा होने की संभावना है. यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें: UPGIS 2023: कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में अहमदाबाद में रोड शो, यूपी में आया 38 हजार करोड़ का निवेश, 22 इंवेस्टर्स ने किए MoU पर साइन

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के अलावा लखनऊ में आज से जी 20 सम्मेलन की बैठक भी होने जा रही है. जिससे पूरी दुनिया में भारत की धमक दिखने वाली है. खुद सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया है. विदेशी मेहमानों के ठहरने के इंतजामों के साथ-साथ सुरक्षा भी कड़ी की गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest