Bharat Express

भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

इसके पहले, आज डॉ. राजेश्वर सिंह भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग और वन विभाग से संबंधित लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में शामिल हुए.

cm yogi and rajeshwar singh

सीएम योगी आदित्यनाथ व बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की.

सीएम योगी से मुलाकात के बाद बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर कहा, “विकास जिनका संकल्प है – सुशासन जिनका धर्म है, राष्ट्रनिर्माण जिनकी तपस्या है! सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंटकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस दौरान सरोजनी नगर के समग्र विकास से जुड़े अनुरोधों पर मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया. हृदय से आभार!”


इसके पहले, आज डॉ. राजेश्वर सिंह भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग और वन विभाग से संबंधित लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में शामिल हुए. इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “आज यूपी विधानसभा में आहूत भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, तथा वन विभाग से संबंधित लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में सहभागिता की. बैठक के दौरान संबंधित विभागों की राजस्व व आर्थिक विषयों की विस्तृत समीक्षा और लंबित कार्यों के त्वरित निस्तारण हेतु सार्थक चर्चा हुई.

प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक के पद पर रह चुके राजेश्वर सिंह कई हाई प्रोफाइल केस से जुड़े रहे और मैक्सिस डील, 2जी-स्पेक्ट्रम, कोयला स्‍कैम जैसी बड़ी जांच में भी शामिल रहे. ईडी के तेजतर्रार और नामी अधिकारी रह चुके राजेश्वर सिंह वर्तमान में लखनऊ (Lucknow) के सरोजिनी नगर से बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखा और बीजेपी के टिकट पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सरोजिनी नगर सीट से पहली बार चुनाव जीतकर आए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read