सीएम योगी से मुलाकात करते हुए बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह
Rajeshwar Singh met CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान राजेश्वर सिंह ने कई मुद्दों पर सीएम योगी के साथ चर्चा की. बीजेपी विधायक ने सीएम से मुलाकात को लेकर X पर जानकारी दी. जिसमें उन्होंने लिखा है कि सुशासन के प्रणेता, उत्तर प्रदेश की उतरोत्तर प्रगति व समृद्धि के ध्वजवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए आगे लिखा है कि “उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और विकास की धारा प्रवाहित करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपके क्रांतिकारी दृष्टिकोण ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक मानचित्र पर एक अलग पहचान दी है. आपकी अपरिमित ऊर्जा और संकल्पशक्ति जनसेवा के पथ पर मेरे लिए अनन्य प्रेरणा का स्रोत है.”
सुशासन के प्रणेता, उत्तर प्रदेश की उतरोत्तर प्रगति व समृद्धि के ध्वजवाहक परम श्रद्धेय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से मिलकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया !!
उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और विकास की धारा प्रवाहित करने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी आपके क्रांतिकारी दृष्टिकोण ने… pic.twitter.com/B9gQsdFmKi
— Rajeshwar Singh (Modi Ka Parivar) (@RajeshwarS73) December 1, 2023
भूमि आवंटन को लेकर हुई चर्चा
उन्होंने आगे लिखा है कि “स्नेहिल भेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सरोजनीनगर में कराये जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया व सरोजनीनगर में लखनऊ विश्वविद्यालय के कृषि संकाय की स्थापना और इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के लिए भूमि आवंटन को लेकर चर्चा की.”
भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.