Bharat Express

बीजेपी को हरियाणा में बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, IAS की नौकरी छोड़कर पॉलिटिक्स में रखा था कदम

Brijendra Singh Resigned: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है, ऐसे में उससे पहले सियासी पार्टियां दूसरे दलों में सेंध लगाने के साथ ही अपनी जोड़-तोड़ की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

Brijendra Singh

बृजेंद्र सिंह

Brijendra Singh Resigned: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है, ऐसे में उससे पहले सियासी पार्टियां दूसरे दलों में सेंध लगाने के साथ ही अपनी जोड़-तोड़ की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. एक तरफ बीजेपी पूरे देश में एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. हिसार सीट से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का आभार, जिन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का अवसर दिया.”

इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल

बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए.

IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरे

बता दें कि हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप करते हुए 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हिसार से बीजेपी ने बृजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. जहां उन्होंने एक बड़ी जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे. बृजेंद्र सिंह ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. बृजेंद्र सिंह 2019 चुनाव से पहले आईएएस के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रखा था.

यह भी पढ़ें- “आजमगढ़ देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा”, पीएम मोदी बोले- शिलान्यासों को कोई चुनाव के चश्मे से न देखे

पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे हैं बृजेंद्र सिंह

बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. बीरेंद्र सिंह 2022 तक राज्यसभा सदस्य रहे. वह पांच बार 1977, 1982, 1994, 1996 और 2005 में उचाना से विधायक चुने गए और तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं. बीरेंद्र सिंह 1984 में हिसार लोकसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश चौटाला को हराकर सांसद बने थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read