सुधांशु त्रिवेदी. (फोटो: IANS)
दिल्ली में स्कूलों में बम धमकी मिलने के बाद भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में मिली धमकियों को एक नाबालिग ने भेजा था. जांच के बाद यह पता चला कि इस नाबालिग के माता-पिता और अभिभावक कुछ NGOs से जुड़े हुए हैं, जो अफज़ल गुरु की फांसी का विरोध करने जैसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि अगर यह नाबालिग अपनी मर्जी से ऐसा कर रहा है, तो उसे किस तरह की शिक्षा दी जा रही है? या फिर वह केवल एक मोहरा है और उसके माता-पिता तथा ये NGOs दिल्ली में माहौल बिगाड़ने और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं?
इसके अलावा, त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी आरोप लगाए और कहा, “हम सभी जानते हैं कि AAP का कुछ NGOs के साथ गहरा रिश्ता है, जो अफज़ल गुरु की फांसी का विरोध करते रहे हैं. फरवरी 2015 में अफज़ल गुरु की पुण्यतिथि पर ‘टुकड़े-टुकड़े’ के नारे लगे थे और AAP ने महीनों तक इस मामले की फाइल बंद रखी थी. क्या ये NGOs AAP से जुड़े हुए हैं? क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी के माता-पिता ने अफज़ल गुरु की दया याचिका का समर्थन किया था? क्या इन दोनों के बीच कोई सीधा संबंध है?”
त्रिवेदी ने आगे कहा, “क्या AAP इस मामले में शामिल है? मैं अरविंद केजरीवाल से आग्रह करता हूं कि वह सामने आकर स्पष्ट करें कि इन NGOs से AAP का क्या संबंध है. अगर नाबालिग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं, तो ये NGOs देश के बच्चों के दिमाग में कौन सा जहर घोल रहे हैं?” उन्होंने AAP से स्पष्ट उत्तर की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जवाब नहीं मिलता, तो शंका और बढ़ेगी.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.