पीएम मोदी
BJP National Convention Second Day PM Narendra Modi: भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन दिल्ली में हो रहा है. आज इस अधिवेशन का आखिरी दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन का आखिरी संबोधन देते हुए कहा कि आज में देशवासियों की ओर से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागर जी महाराज को नमन कर श्रंद्वाजलि देता हूं. उनके समधिस्थ होने की सूचना के बाद हम सभी शोक में हैं. यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. कुछ दिनों पहले मैंने अपने कार्यक्रम में बदलाव कर उनसे मिला. लेकिन पता नहीं था कि यह मेरी आखिरी मुलाकात होगी. उनके सिद्धांत और उनका आशीर्वाद ऐसे ही हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.
यहां पढ़ें पीएम मोदी के स्पीच की बड़ी बातें-
पीएम मोदी ने भाजपा के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कोने-कोने से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं. भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन चैबीसों घंटे देश सेवा के लिए कुछ न कुछ करता रहता है. आज 18 फरवरी है देश के नए युवा जो 18 वर्ष के हुए हैं वे 18वीं लोकसभा का चुनाव करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अगले 100 दिनों तक हर नए वोटर, हर वर्ग, हर समाज और हर लाभार्थी तक पहुंचना है.
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "We showed courage to solve the works that had been pending for decades. By building Ram temple in Ayodhya, we ended the wait of 5 centuries…" pic.twitter.com/BeBaRr6bow
— ANI (@ANI) February 18, 2024
पीएम ने कहा कि भारत ने पिछले 10 सालों में जो गति हासिल की है. वो अभूतपूर्व है. ये मैं नहीं पूरी दुनिया बोल रही है. हर देशवासी को बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है. अब देश ना तो छोटे सपने देखता है और ना ही छोटे संकल्प लेता है. अब सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे.
सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य भाजपा की जोरदार वापसी है. आज विपक्ष के कई नेता भी एनडीए के 400 पार होने की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश मानता है कि 10 साल का कार्यकाल और 25 करोड़ को बाहर निकालना सामान्य उपलब्धि नहीं है. हमने देश को महाघोटालों और आतंक से मुक्ति दिलाई है.
#WATCH | Delhi: On foreign policy, PM Narendra Modi says, "…The elections are yet to happen but I already have invitations from foreign countries for July, August, and September. What does this mean? It means that other countries are also confident of BJP government returning… pic.twitter.com/FYujautqBc
— ANI (@ANI) February 18, 2024
मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला व्यक्ति हूं
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान एक किस्सा भाजपा कार्यकर्ताओं से साझा किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के दूसरे कार्यकाल में एक व्यक्ति ने कहा कि मोदीजी पीएम बनना बड़ी बात है आप बन भी गए. दो बार. आने संगठन का काम किया आप सीएम भी रहे. अब थोड़ा आराम कीजिए. पीएम ने कहा कि मेरे पास आए उन महानुभव की वो भावना अपने अनुभवों से थी. पीएम ने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हुए लोग हैं. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की प्रेरणा लेकर सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मै राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं.
तीसरे टर्म में भारत तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं है. हमारा वादा विकसित भारत का है. ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते. सिर्फ भाजपा और एनडीए गठबंधन ने भारत को विकसित बनाने का सपना देखा है. उन्होंने कहा कि तीसरे टर्म में हम दुनिया की तीसरी बड़ी महाशक्ति बन जाएंगे ये मोदी की गारंटी है.
#WATCH | On foreign policy, PM Narendra Modi says, "When I took oath in 2014, many of our critics said that what experience does Modi have outside a state. Many things were said about foreign policy. Recently I visited UAE and Qatar. The world is seeing how our relations with… pic.twitter.com/mjnpqf5SqP
— ANI (@ANI) February 18, 2024
सदियों से लटके कामों को हमनें पूरा किया
पीएम मोदी ने कहा कि जो काम सदियों से लटके थे हमने उनका समाधान कर दिखाया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ तो 5 सदियों का इंतजार खत्म हुआ. 500 साल बाद गुजरात में सोमनाथ के मंदिर पर स्वर्ण पताका फहराई गई. 7 दशक बाद देश कोे 370 से मुक्ति मिली. 6 दशक के बाद राजपथ कर्तव्य पथ में बदल गया. 4 दशकों के बाद देश के सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन मिली. 3 दशक बाद महिलाओं को देश की संसद में आरक्षण मिला. हमनें नई संसद बनाई. तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा से आजादी दिलवाई.