Bharat Express

‘मोदी मित्र’ के जरिए BJP करेगी मुस्लिमों को रिझाने की कोशिश, मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों पर रहेगा फोकस

Modi Mitra: भाजपा देशभर में मुस्लिमों के साथ जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करने जा रही है. मुसलमानों को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ‘मोदी मित्र’ के जरिए यह काम करेगी.

PM Modi With Muslims

पीएम मोदी मुसलमानों के साथ

Modi Mitra: आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी भाजपा ने अभी से शुरु कर दी है. इस बार बीजेपी मुस्लिम वोटबैंक को भी अपनी तरफ करने की फिराक में है. इसके लिए भाजपा ने विशेष योजना बनाई है. मुसलमानों को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ‘मोदी मित्र’ बनाने का अभियान शुरू करने जा रही है.

भाजपा विपक्षी खेमे के वोट बैंक की सेंधमारी करने के लिए ‘मोदी मित्र’ के जरिए बड़ा अभियान चलाने जा रही है. जिन लोकसभा सीटों पर मुस्लिम समुदाय की बहुलता है, बीजेपी वहां ‘मोदी मित्र’ की शुरुआत करने जा रही है.

30 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले लोकसभा में शुरु होगी मोदी मित्र योजना

BJP देशभर में मुस्लिमों के साथ जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करने जा रही है. पार्टी के साथ मुसलमानों को जोड़ने के लिए ‘गांव-गांव घर-घर’ चलो अभियान चलाने वाली है. पार्टी ने इसके लिए उन लोकसभा क्षेत्रों की पहचान कर ली है, जहां मुस्लिमों की जनसंख्या 30 प्रतिशत से अधिक है.

इन मुस्लिम बहुलता वाले लोकसभा सीटों पर 5 हजार ऐसे मुस्लिमों की पहचान की जाएगी जो भाजपा के लिए इनफ्लुएंसर्स की भूमिका निभा सकें. हालांकि ये लोग भाजपा के नहीं होंगे. बल्कि ये वे होंगे जिन्हें मोदी सरकार की वेलफेयर योजना का लाभ मिला है और वे पीएम के कामों से प्रभावित हैं.

इसे भी पढें: “हमें सदन में बोलने नहीं दिया जाता, लोकतंत्र पर हमला, मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं”, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का लोकसभा स्पीकर पर गंभीर आरोप

लोकसभा की 80 सीटों पर मुस्लिम वोटरों का प्रभाव

जनसंख्या के लिहाज से देखा जाए तो देश की कुल आबादी में 14 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. इस लिहाज से मुसलमानों के वोट लोकसभा के कई सीटों को प्रभावित करते हैं. आंकड़ो के हिसाब से देखा जाए तो कुल 543 लोकसभा सीटों में से 80 सीटों पर मुस्लिम आबादी 20 प्रतिशत से भी अधिक है. वहीं 65 सीटें ऐसी हैं जिन पर यह आंकड़ा 30 फीसदी से ज्यादा है. बात करें पिछले लोकसभा चुनाव की तो बीजेपी ने 20 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली 80 सीटों में से 58 सीटों पर कमल खिलाया था.

2014 के लोकसभा में जहां 23 मुस्लिम सांसदों ने जीत हासिल की थी, वहीं 2019 में 27 मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे थे. अब 2024 में बीजेपी ने अधिक आबादी वाले मुस्लिम बहुल सीटों पर कब्जा करने की रणनीति बनाई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read