Bharat Express

Karnataka Election: कर्नाटक में उतरी BJP के दिग्गजों की फौज, राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने ‘मजहब’ को लेकर साधा निशाना, CM शिवराज ने भी चलाए तीर

बीजेपी के पास नेताओं की कमी नहीं है. देश भर से उसके नेता कर्नाटक पहुंच रहे हैं, इससे उसके कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है.

Karnataka Election

राजनाथ सिंह, सीएम योगी और शिवराज सिंह चौहान

Karnataka Election: कर्नाटक में बीजेपी जहां कुछ दिक्कत में लग रही है, वहीं उसे बड़ी पार्टी होने का पूरा फायदा भी मिल रहा है. बीजेपी की तरफ से तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई बड़े-बड़े नेता प्रचार करने कर्नाटक आ रहे हैं जिन्हें देखने-सुनने के लिए भारी भीड़ जुट रही है.

बीजेपी की केंद्र में सरकार है और देश के ज्यादातर राज्यों में भी उसी की सरकार है. इसका फायदा उसे कर्नाटक चुनावों में मिल रहा है. तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक के रूप में कर्नाटक जा रहे हैं और कांग्रेस पर करारे हमले कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें पीछे नहीं है. जहां उनका रोड शो होता है वहां सड़कें भी भर जाती हैं और सड़क किनारे की इमारतों की छतें भी..और फिर चौहान के तीर चलने लगते हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी रैली में धर्म आधारित आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि यह संविधान के खिलाफ है. उन्होंने यह भी दावा किया कि मजबूत ‘डबल इंजन सरकार’ के कारण पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) के गढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, ‘‘कांग्रेस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का तुष्टिकरण करती है और धर्म आधारित आरक्षण देती है, जो भारतीय संविधान के खिलाफ है.’’ इस इलाके में वोक्कालिगा समाज के लोगों की बहुलता है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उसने सत्ता में आने के लिए ‘मजहब’ का इस्तेमाल किया. उन्होंने विपक्षी पार्टी को कर्नाटक की सत्ता में रहने के दौरान धार्मिक आधार पर चार प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करने के लिए भी आड़े हाथ लिया. रक्षामंत्री ने कहा कि यह केवल मुस्लिमों के तुष्टिकरण के लिए किया गया था.

बेलगावी जिले के कागवाड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ भारत के इतिहास में अगर कोई पार्टी है जिसने सत्ता में आने के लिए ‘धर्म’ या कहें कि ‘मजहब’ का सहारा लिया है तो वह कांग्रेस है.’’

ये भी पढ़ें: “कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे… घर नहीं लेंगे, आज घर में लाखों के परदे और करोड़ों की विदेशी मार्बल”, केजरीवाल के घर में 45 करोड़ के रेनोवेशन पर BJP हमलावर

गौरतलब है कि 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए कुल 2,613 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read