Bharat Express

ग्रेटर नोएडा में मोबाइल का कैमरा बनाने वाली क्यूटेक फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल

ओवन का गेट पूरी तरह से बंद नहीं होने की वजह से अधिक गर्म होने पर तेज आवाज में ब्लास्ट हुआ और दोनों श्रमिक उसकी चपेट में आ गए.

Qtech factory blast

ग्रेटर नोएडा में मोबाइल का कैमरा बनाने वाली एक कंपनी के फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया जिसमें 2 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों श्रमिक फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान ओवन में कैमरे की टेस्टिंग कर रहे थे. तभी एक ओवन का गेट खुला रह गया. गेट पूरी तरह से बंद नहीं होने की वजह से अधिक गर्म होने पर तेज आवाज में ब्लास्ट हुआ.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र स्थित क्यूटेक फैक्ट्री में बुधवार को ओवन फटने से ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में दो श्रमिक हरीश और चंद्र प्रकाश घायल हो गए. क्यूटेक चीन की फैक्ट्री है. इसमें ओप्पो और वीवो के मोबाइल के कैमरे बनाए जाते हैं. कैमरे बनने के बाद उनको ओवन में रखकर टेस्टिंग की जाती है कि कैमरे अधिकतम कितनी गर्मी बर्दाश्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः- अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, बोले- प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्सुक हैं बाइडेन

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में करीब 100 से अधिक ओवन लगे हुए हैं. दोनों श्रमिक फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान ओवन में कैमरे की टेस्टिंग कर रहे थे तभी एक ओवन का गेट खुला रह गया. गेट पूरी तरह से बंद नहीं होने की वजह से अधिक गर्म होने पर तेज आवाज में ब्लास्ट हुआ और दोनों श्रमिक उसकी चपेट में आ गए.

घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read