Bharat Express

ओडिशा की आदिवासी महिला ने जो किया, उससे PM मोदी हुए अभिभूत, कहा- ‘नारी शक्ति का आशीर्वाद मुझे प्रेरित करता है’

भाजपा उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान वे एक आदिवासी महिला से मिले. महिला ने पीएम मोदी को शाबाशी दी.

pm modi and adiwasi mahila

ओडिशा में आदिवासी महिला ने पीएम मोदी को शाबाशी देते हुए उनके लिए 100 रुपये भेंट किए

Blessings Of Nari Shakti: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की एक आदिवासी महिला की मार्मिक-भावनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके प्रति आभार जताया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा- ‘मैं नारी शक्ति को नमन करता हूं, मुझे आशीर्वाद देने के लिए उनका आभार.’

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में गए थे. भाजपा की सदस्यता अभियान के दौरान बैजयंत जय पांडा ने एक आदिवासी महिला के बारे में ट्वीट किया, जिसने पीएम मोदी के काम की सराहना करने के लिए उनको 100 रुपये देने पर जोर दिया. उनके मना करने के प्रयासों के बावजूद, वह तब तक अड़ी रही, जब तक पांडा ने उनसे 100 रुपये की राशि स्वीकार नहीं कर ली.

pm modi adiwasi mahila
ओडिशा में भाजपा नेता आदिवासी महिला के साथ

बैजयंत जय पांडा ने महिला की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कीं. महिला पीएम मोदी की प्रशंसा कर रही थी, मोदी सरकार आदिवासियों के लिए कई योजनाएं चला रही है.

तस्‍वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “इस स्नेह से मैं बहुत अभिभूत हूँ. मैं हमेशा मुझे आशीर्वाद देने के लिए हमारी नारी शक्ति को नमन करता हूँ. उनका आशीर्वाद मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित करता है.”

पांडा ने महिला के इस भाव को भारत और ओडिशा में हो रहे परिवर्तन का संकेत बताया.

यह भी पढ़िए: दिवाली से पहले सीएम सैनी ने जनता को दिया ‘नायाब तोहफा’, किया ये बड़ा ऐलान

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस का न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read