राम मंदिर पहुंचाए गए रामलला
Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. आज रामलला की प्रतिमा को राम मंदिर परिसर में ले जाया गया. इस दौरान प्रतिमा को पीले रंग के कवर वाले ट्रक से अयोध्या लाया गया. भक्तजन ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते रहे. इस अवसर पर एक वीडियो सामने आया है.
यहां वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भगवान के जयकारों की गूंज के बीच रामलला की प्रतिमा को अयोध्या राम मंदिर परिसर में लाया गया. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, रामलला की प्रतिमा 51 इंच की है. वहीं, कमल के पुष्प वाले सिंहासन के साथ प्रतिमा की ऊंचाई करीब साढ़े 7 फीट होगी.
#WATCH | Uttar Pradesh | The truck, carrying Lord Ram's idol, being brought to Ayodhya Ram Temple premises amid chants of 'Jai Sri Ram'.
The pranpratishtha ceremony will take place on January 22. pic.twitter.com/Qv623BWEKb
— ANI (@ANI) January 17, 2024
रामलला की प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित करने के लिए 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू किया गया है. इस अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. आज दोपहर करीब ढाई बजे निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के ‘गर्भ गृह’ में पूजा की. इसके बाद महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. पुजारी ने बताया कि पहली बार रामलला की नव-निर्मित मूर्ति को आज जन्मभूमि परिसर में भ्रमण कराया जाएगा.
महिलाओं ने मंदिर तक कलश जल यात्रा निकाली
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा से पहले जारी धार्मिक अनुष्ठानों के लिए 9 महिलाओं ने सरयू नदी से अयोध्या में राम मंदिर तक ‘कलश जल यात्रा’ निकाली. वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और यजमान अनिल मिश्रा ने भी आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट पर पूजा की.
यह भी पढ़िए: अयोध्या में तीन दिनों तक अखंड पाठ करेगा सिख समुदाय…ये बड़ा कारण आया सामने, जानें प्राण-प्रतिष्ठा से क्या है लिंक
मुख्य मंदिर पूरा बन गया- विवाद के बीच नृपेंद्र मिश्रा
अधूरे मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने के सवालों के चलते ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी और सरकार चर्चा में हैं…इस विवाद के बीच अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष, नृपेंद्र मिश्रा ने अभी कहा कि मुख्य मंदिर जो ग्राउंड फ्लोर पर है, वो पूरा बन गया है.
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा— “यहां गर्भगृह और 5 मंडप मौजूद हैं. पहली मंजिल पर काम जारी है, जहां राम दरबार होगा. वहीं, दूसरी मंजिल सिर्फ अनुष्ठान के लिए है, वहां यज्ञ आयोजित होंगे.”
यह भी पढ़िए: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का दूसरा दिन आज, निकलेगी शोभायात्रा, कलश में भरा जाएगा सरयू का जल
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.